24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायपुर में संदिग्ध स्थिति में वृद्ध की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा मामले का खुलासा मृतक के भतीजे ने कहा जमीन हड़पने के लिए किसी ने की हत्या उजियारपुर : थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के धोबी टोल में मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में एक वृद्ध की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. […]

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा मामले का खुलासा

मृतक के भतीजे ने कहा जमीन हड़पने के लिए किसी ने की हत्या
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के धोबी टोल में मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में एक वृद्ध की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक गुलाब चंद्र महतो 80 वर्ष के भतीजा कौशल कुमार ने आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बताया जा रहा है कि मृतक गुलाब चंद्र महतो नि: संतान हैं.उनकी पतनी 4 महीने से अपने मायके में ही रह रही है. सोमवार की रात्री में खाना खाने के बाद गुलाब सोने चले गये. मंगलवार की देर शाम तक वे घर से बाहर नहीं निकले. शाम में परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो झोपड़ी से उठ रहे दरुगध पर वे भीतर गये.भीतर गुलाब का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. उसके मुंह से खून व झाग निकल रहा था. पूरे शरीर में फोड़ा निकला हुआ था और शरीर सूज गया था.
गांव के लोगों की मानें तो वृद्ध के जमीन को हड़पने की नियत से किसी ने उसकी हत्या कर दी है. इधर, एसआइ सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि वृद्ध की हत्या की गई है या किसी विषैले जीव के काटने से उनकी मृत्यु हुई है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें