समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी गांव स्थित चौर के एक गड्ढे से पुलिस ने महिला की लाश बरामद की है. लाश को देखने के बाद दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है. लाश पुरानी है. इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस उसकी पहचान के लिए प्रयासरत है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
Advertisement
चांदोपट्टी गांव के गड्ढे से महिला की लाश बरामद
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदोपट्टी गांव स्थित चौर के एक गड्ढे से पुलिस ने महिला की लाश बरामद की है. लाश को देखने के बाद दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है. लाश पुरानी है. इसके कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस उसकी पहचान के लिए प्रयासरत है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट […]
गांव के चौर में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में बरसात के पानी में तैरती हुई एक महिला की लाश देखकर गांवावालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला की उम्र 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही थी. लाश कई दिनों से पानी में रहने के कारण फूल चुका है. उससे बदबू भी आ रहा था. इसके कारण लोग इसकी हत्या कई दिनों पहले किये जाने की आशंका जता रहे हैं. ग्रामीणों का कयास है कि किसी ने महिला के साथ गलत कर उसकी हत्या कर दी होगी. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसकी लाश इस चौर में लाकर फेंक दिया होगा.
महिला कौन है. वह कहां की रहने वाली है. उसकी हत्या कैसे हुई. इन तमाम सवालों के जबाव को लेकर ग्रामीणों की नजरें वापस पुलिस पर आ टिकी है. पुलिस का कहना है कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वैसे महिला की पहचान के लिए विभिन्न थानों से संपर्क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement