25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एटीवीएम से रेल टिकट

समस्तीपुरः अब यात्रियों को टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है़ जहां जायेंगे, टिकट हाथ में होगा़ इसके लिए रेलवे बोर्ड ने योजनाओं को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है़. शीघ्र ही रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) काम करना शुरू कर देगी़ जो सिक्का डालते ही टिकट उगलेगी़ जानकारी […]

समस्तीपुरः अब यात्रियों को टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है़ जहां जायेंगे, टिकट हाथ में होगा़ इसके लिए रेलवे बोर्ड ने योजनाओं को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है़. शीघ्र ही रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) काम करना शुरू कर देगी़ जो सिक्का डालते ही टिकट उगलेगी़

जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के ए और बी श्रेणी के स्टेशनों पर एटीवीएम स्थापित किये जाने है़ं इसके लिए रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बना कर भेज दिया है, जिसे हरी झंडी भी मिल गयी है़ फिलहाल, मशीन की लागत, स्थल और कार्य प्रणाली को लेकर मंथन जारी है़ पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एके रजक के अनुसार क्रेडिट कार्ड के प्रति लोगों की मंशा को भांपते हुए रेल प्रशासन ने क्वाइन बेस्ड यानि सिक्का पर आधारित एवीटीएम लगाने का प्रस्ताव भेजा़ जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है़ अब रेल प्रशासन को सिर्फ बजट का इंतजार है़ बजट मंजूर होते ही मशीनें लगनी शुरू हो जायेगी़ बता दें कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन शहर के विभिन्न स्थानों पर जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) स्थापित कर रहा है़ यहां से साधारण और प्लेटफार्म टिकट मिल रहे हैं.

यात्री को किराये से सिर्फ 1 रुपये अतिरिक्त देना होता है़ इसके अलावा सी और ई श्रेणी के स्टेशनों पर जहां सिर्फ एक रेलकर्मी तैनात है़ वहां स्टेशन टिकट बुकिंग सेवक (एसटीबीएस) स्थापित करने की योजना है़.

तैनात होंगे सहकर्मी व सीसीटीवी से निगरानी

रेलवे बोर्ड ने समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मशीन के साथ एक सहकर्मी (फैसिलिटेटर्स) तैनात करेंग़े सहकर्मी रेलकर्मी नहीं बल्कि रिटायर्ड रेलकर्मी होगा़ वह यात्रियों को जागरूक और शिक्षित करेगा़ बतायेगा कि मशीन से कैसे टिकट निकालें़ इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जायेगी़.

सिक्का ही नहीं क्रेडिट कार्ड भी चलेगा

एटीवीएम में सिक्का ही नहीं क्रेडिट कार्ड भी चलेगा़ इसके लिए इस मशीन में क्रेडिट कार्ड को स्वीप करना होगा़ फिर, स्टेशन का नाम दर्ज करते ही हाथ में टिकट होगा़ फिलहाल, मशीन से प्लेटफार्म और कम दूरी के स्टेशनों के साधारण टिकट ही मिलेंग़े लंबी दूरी के लिए यात्री क्रेडिट कार्ड से टिकट हासिल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें