24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो पार्किंग में पकड़े गये छह वाहन, 12 हजार वसूले

समस्तीपुर. जिलाधिकारी प्रणव कुमार के आदेश पर शहर में रविवार को सघन अभियान चला. इस दौरान नो पार्किंग जोन में लगे आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया. इनके संचालकों से जुर्माने के तौर पर 12 हजार रुपये की वसूली गयी. पकड़े गये वाहनों में तीन पिकअप वैन, एक ट्रैक्टर व दो टेंपो शामिल हैं. अभियान […]

समस्तीपुर. जिलाधिकारी प्रणव कुमार के आदेश पर शहर में रविवार को सघन अभियान चला. इस दौरान नो पार्किंग जोन में लगे आधा दर्जन वाहनों को पकड़ा गया. इनके संचालकों से जुर्माने के तौर पर 12 हजार रुपये की वसूली गयी. पकड़े गये वाहनों में तीन पिकअप वैन, एक ट्रैक्टर व दो टेंपो शामिल हैं. अभियान का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह स्वयं कर रहे थे. दुर्गा पूजा, छठ, दीपावली और मुहर्रम को लेकर शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान शुरू किया. इस क्रम में सड़कों से गुजरने वाले यात्री वाहनों पर नजर रखी गयी. ताकि, उनमें ओवर लोड यात्रियों को न सवार किया जा सके.
थानाध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. 30 अक्तूबर तक विभिन्न हिस्सों में चेकिंग की जायेगी. डीएम ने पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. इसके तहत खास तौर से शहरी क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. इसी आलोक में नगर थाना की ओर से रविवार को अभियान आरंभ किया गया. पुलिस की ओर से अवैध पार्किंग के खिलाफ शुरू किये गये इस अभियान से वैसे वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया है, जो पार्किंग व वाहन संचालन नियमों की अनदेखी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें