समस्तीपुर : पटना से अपहृत किशोरी 11 दिनों के बाद जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से बरामद कर ली गई है. वहीं उसे अपहृत कर ले जा रहे प्रेमी व उसके चाचा को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रेमी जमुई के सिंकदरा थाना क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय राहुल कुमार व उसके चाचा बबलू सहनी हैं. प्रेमी ने इस दौरान किशोरी के साथ शादी करने का भी दावा किया है. पटना के मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी 28 अगस्त को अपने घर से पढ़ाई के लिए निकली थी,
तो उसका प्रेमी राहुल उसे भगा ले गया. 2 सितंबर को किशोरी के परिजनों ने प्रेमी व उसके चाचा के खिलाफ अपहरण करने की प्राथमिकी मरांची थाना में दर्ज कराई थी. रेल पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार प्रेमी व चाचा को मरांची थाना के हवाले सौंप दिया है. वहीं किशोरी को उसके परिजन साथ ले गये. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि गुरुवार की देर रात जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में किशोरी दो युवकों के साथ रुकी हुई थी. शक होने पर पूछताछ की गई. इसमें किशोरी को भगाकर ले जाने की बात सामने आयी.
प्रेमी राहुल ने पुलिस को बताया कि वह किशोरी के साथ जमुई के कल्याणपुर में किशोरी के साथ रह रहा था. वहां से उसे अपने ननिहाल हसनपुर प्रखंड के नयागांव ले जा रहा था. इसके लिए वह किऊल स्टेशन से सियालदह मुजफ्फरपुर फास्ट पैसेंजर में किशोरी को अपने चाचा के साथ लेकर गुरुवार की रात समस्तीपुर जंक्शन पहुंचा. यहां सुबह होने का इंतजार सर्कुलेटिंग एरिया में करने लगा. इसी दौरान दोनों पकड़े गए. उधर, इसके बाद किशोरी के परिजनों व मरांची थाना को इसकी सूचना दी गई. उधर, किशोरी के चाचा ने बताया कि 28 अगस्त को वह घर से पढ़ने लिए निकली तो वापस नहीं आयी. उसकी सहेली से पूछताछ में पता चला कि वह राहुल के साथ मार्च महीने से फोन पर बात करती थी. एक शादी समारोह के दौरान किशोरी की मुलाकात उस युवक से हुई. वहीं से दोनों ने आपस में अपना फोन नंबर शेयर कर लिया. इसके बाद प्रेम प्रसंग शुरू हुआ.