समस्तीपुर : अब पुलिस विभाग भी पूरी तरह डिजिटल होगी. थानों के सभी प्रकार के अभिलेखों को ऑन लाइन किया जायेगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, इसे मूर्त रूप देने के लिए थानों में वायरिंग के कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें काम आने वाले जरूरी उपस्करों की आपूर्ति भी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने सभी थानों को ऑन लाइन बनाने में जुटी है.
योजना धरातल पर उतरने के बाद पुलिस थानों की वेबसाइट पर किसी भी व्यक्ति को घर बैठे किसी भी कांड से संबंधित मौजूदा स्थिति की जानकारी मिल सकेगी. पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी अपने ही कार्यालय में संबंधित कांडों की जानकारी एक क्लिक करते ही देख पायेंगे. इसमें खास बात यह है कि पुलिस विभाग किसी भी केस की प्राथमिकी से लेकर इसकी जांच रिपोर्ट, गिरफ्तारी, आरोपितों के जेल भेजे जाने या फिर बेल पर होने की जानकारी को भी अपलोड रखेगी.
इसके साथ ही यदि कोर्ट ने किसी कांड के आरोपित को सजा सुना दिया है या फिर उन्हें रिहा कर दिया है, तो उसकी सूची भी संबंधित थानों की पुलिस को कोर्ट से लाकर अपने साइट पर अपलोड करना है. इसके अलावा पुलिस थानों के स्टेशन डायरी, निरीक्षण पंजी समेत अन्य गतिविधियां भी इसमें दर्ज रहेगी. कुल मिलाकर अब प्रत्येक थाने पेपर लेस हो जायेंगे. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिल सकेगा.