समस्तीपुर : एनएच 28 व 103 पर मंगलवार की रात से बैरियर चेकिंग शुरू हो गयी है. पुलिस नजर अपराधियों पर रही. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के निर्देश पर शुरू हुई बैरियर चेकिंग के लिए एनएच 28 पर अवस्थित सभी थानों के पास बैरियर लगायी गयी. जहां स्पेशल वर्दी में पुलिसकर्मी मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच पड़ताल करते रहे. हालांकि, पहले दिन कोई वैसा मामला सामने नहीं आया. लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस की ओर से उठाये गये इस सुरक्षात्मक उपाय से एनएच पर आये दिन होने वाली आपराधिक घटनाओं पर सख्ती से नकेल कसने में पुलिस को मदद मिलेगी. बता दें कि आये दिन एनएच 28 पर वाहन लूट समेत कई अन्य तरह की घटनाएं होती रही है. इससे निबटने के लिए पुलिस अधीक्षक ने यह कदम उठाया है.
Advertisement
एनएच 28 पर बैरियर चेकिंग प्रारंभ
समस्तीपुर : एनएच 28 व 103 पर मंगलवार की रात से बैरियर चेकिंग शुरू हो गयी है. पुलिस नजर अपराधियों पर रही. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के निर्देश पर शुरू हुई बैरियर चेकिंग के लिए एनएच 28 पर अवस्थित सभी थानों के पास बैरियर लगायी गयी. जहां स्पेशल वर्दी में पुलिसकर्मी मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की […]
जानकारी के अनुसार, इसको लेकर बंगरा, ताजपुर, मुसरीघरारी, उजियारपुर, दलसिंहसराय, हलई व सरायरंजन थाना क्षेत्र में नियमित चेक पोस्ट बनाये गये हैं. वहां एसपी व संबंधित थाने के अध्यक्ष का नंबर भी अंकित कराया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग आसानी से संपर्क साध सके. प्रत्येक बैरियर पर एक पदाधिकारी व चार सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थानाध्यक्ष को भी सप्ताह में दो दिन खुद पूरी रात बैरियर चेकिंग करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दे रखा है. गश्ती दल की मॉनीटरिंग के लिए एएसपी व डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को लगाया गया है, जो रात में मौके पर पहुंच कर बैरियर चेकिंग का निरीक्षण करेंगे. इसकी रिपोर्ट अगले दिन पुलिस अधीक्षक को भी सौंपनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement