समस्तीपुर : हाल के दिनों में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने जिले के पुलिस महकमे में व्यापक पैमाने पर फेरबदल किया है. साथ ही कई पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज भी गिरी है. जिले में सभी थानों में पदस्थापित सेक्टर मोबाइल हटाकर उनकी जगह नये पुलिसकर्मियों को सेक्टर मोबाइल के रूप में पदस्थापित किया है.
लेकिन, विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की एसपी की इस कवायद पर ग्रहण लगता प्रतीत हो रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो नवपदस्थापित सेक्टर मोबाइल में से आधा दर्जन से अधिक ऐसे है जिन्हें बाइक चलानी ही नहीं आती है. जो कि सेक्टर मोबाइल के लिए सबसे जरूरी है. क्योंकि उसका काम थाना क्षेत्र में बाइक से ही गश्त लगाना है.
ऐसे में थानों में सेक्टर मोबाइल की गश्त कम हो गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि उनकी जानकारी में यह बात आयी है कि कुछ नवपदस्थापित सेक्टर मोबाइल को बाइक चलाने में परेशानी है. इसको लेकर पुलिस केंद्र के मेजर को निर्देश दिया गया है कि वैसे पुलिसकर्मियों की जगह दूसरे की प्रतिनियुक्ति तत्काल करें. थानों की पुलिसिंग प्रभावित न हो.