समस्तीपुर : भोला टॉकिज गुमटी पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य राज्य सरकार से जमीन की स्वीकृति मिलने के बाद शुरू होगा. गुमटी पर पुल निर्माण के लिए नक्शा व डीएडी स्वीकृत हो चुका है. मंगलवार को समस्तीपुर डीआरएम ऑफिस के सभागार में ओवरब्रिज निर्माण शीघ्र शुरू कराये जाने को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल के एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने की. एडीआरएम ने बताया कि रेलवे व बिहार सरकार के अभियंता पुल के लिए ज्वाइंट सर्वे करेंगे.
इसके बाद जमीन की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा की जायेगी. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही पुल निर्माण कार्य शुरू होगा. समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बताया कि 24 घंटे के अंदर पुल के लिए ज्वाइंट सर्वे किया जायेगा. कहा कि सरकार की लापरवाही से अब तक पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. आये दिन भोला टॉकिज गुमटी बंद रहने से लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. मौके पर बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के कार्यालय अभियंता सत्येंद्र सिंह, मंडल के सीनियर डीइएन महबूब आलम, उप मुख्य अभियंता राम स्वार्थ मिश्र आदि मौजूद थे.