28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ को मिले चार उन्नत नस्ल के श्वान

समस्तीपुरः समस्तीपुर स्टेशन स्थित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अब अपराधियों पर पैनी नजर रखेंगे स्पेशल श्वान दस्ता की टीम़ अपराध की बदलते ट्रेंड को देखते हुये रेलवे सुरक्षा बल ने भी विशेष कार्ययोजना तैयार कर अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है़ बताते चलें कि इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल के […]

समस्तीपुरः समस्तीपुर स्टेशन स्थित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अब अपराधियों पर पैनी नजर रखेंगे स्पेशल श्वान दस्ता की टीम़ अपराध की बदलते ट्रेंड को देखते हुये रेलवे सुरक्षा बल ने भी विशेष कार्ययोजना तैयार कर अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है़ बताते चलें कि इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद कैनाल से 4 उन्नत नस्ल के श्वान मुहैया कराये गये हैं.

जिसमें तीन लेब्राडोर रिट्रीवर और एक डोबर मैन नस्ल के है़ जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल को मुहैया कराये गये श्वान को नयी दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा़ यह जिम्मेवारी नयी दिल्ली स्थित रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण संस्थान को दी गयी है़ विदित हो कि लेब्राडोर रिट्रीवर नस्ल के श्वान किसी भी प्रकार के विस्फोटकों का पहचान कर रखे स्थल तक पहुंचने में सक्षम है़. खासकर गंधक क्षमता इसमें उच्च स्तर की होती है़ साथ ही विस्फोटकों को रखने वाला भी आसपास मौजूद हो तो पुलिस के गिरफ्त में अपराधी होग़े वहीं डोबर मैन नस्ल के श्वान किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर भाग निकलने वाले अपराधियों तक ट्रैकिंग कर खोज निकालने में सक्षम होग़े.

अपराधियों के द्वारा छोड़े गये सुराग को सुंघ कर अपराधी तक पहुंच सकते हैं. इस श्वान दस्ते के रख रखाव पर प्रतिमाह 20 हजार रुपये खर्च होग़े विशेष प्रशिक्षण मिलने के उपरांत समस्तीपुर मंडल क्षेत्र में होने वाली बड़ी नक्सली या आपराधिक वारदातों की सूचना पर पहुंच अपने कार्य को अंजाम देगा़ रेल मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त पीएन राय ने बताया कि श्वान को प्रशिक्षित करने के बाद स्टेशन पर तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें