समस्तीपुरः जिले में मंगलवार को रामनवमी की धूम मची रही. कई स्थानों पर भगवान राम और सीता की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी तो ठाकुरबाड़ियों में ध्वजारोहण कर भक्तों ने राम के अनन्य भक्त हनुमान की आराधना की. इसको लेकर सुबह से ही पूजा स्थलों पर श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ती रही.
चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्ताेम राम के जन्म को लेकर जगह-जगह अखंड रामायण तो कई स्थानों पर अष्टयाम यज्ञ भी हुए. कुछ भक्तों ने संध्या में भगवान राम, सीता, दशरथ, हनुमान समेत कई अन्य देवी-देवताओं की झांकियां भी निकाली. जिसका लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया. शहर के काशीपुर स्थित हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण के मौके पर पूजा करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही. उधर, सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी रामनवमी पर धार्मिक आयोजन हुए. नीरपुर गांव स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार से ही यज्ञ आरंभ था. जिसकी पूर्णाहूति मंगलवार को दी जाती रही. जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.
विभूतिपुर . नरहन स्टेट स्थित हर मंदिर में भी पूजा हुई. यहां लकड़ियों से निर्मित सामान के मेले में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है.दलसिंहसराय . शहर के महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य पूजा स्थलों पर रामनवमी को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ती रही.
बिथान . प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी उत्साह के साथ मनाया गया. गांधी मैदान में राम, सीता, हनुमान की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गयी. मेला का भी आयोजन हुआ. मेला में शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सुरेश यादव जुटे रहे. खानपुर . खेढी, रंजितपुर समेत अन्य गांवों में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना हुई.