दुखद. रोसड़ा उपकारा में था कार्यरत, बैरक में बिगड़ी तबीयत
Advertisement
होमगार्ड जवान की मौत
दुखद. रोसड़ा उपकारा में था कार्यरत, बैरक में बिगड़ी तबीयत रोसड़ा : रोसड़ा उपकारा में कार्यरत एक 50 वर्षीय होमगार्ड के जवान की बीती रात संदेहास्पद स्थिति में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे होमगार्ड के जवान ने डॉक्टर के समक्ष कुछ खा लेने की बात बतायी. जब तक […]
रोसड़ा : रोसड़ा उपकारा में कार्यरत एक 50 वर्षीय होमगार्ड के जवान की बीती रात संदेहास्पद स्थिति में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे होमगार्ड के जवान ने डॉक्टर के समक्ष कुछ खा लेने की बात बतायी. जब तक इलाज हो पाता पहुंचने के 15 मिनट बाद ही होमगार्ड ने दम तोड़ दिया. हालांकि, इसी क्रम में डॉक्टर ने उसे रेफर भी कर दिया था. मौत के बाद डीएसपी अजीत कुमार समेत जेल के कई पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. सोमवार की सुबह होमगार्ड के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक होमगार्ड जवान विभूतिपुर के भुसवर गांव निवासी जीतन भगत का पुत्र रामनरेश भगत बताया जाता है. इस मामले में थाना में एक यूडी केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, एक माह पूर्व मृतक होमगार्ड के जवान रामनरेश भगत को रोसड़ा जेल के बाहर ड्यूटी पर तैनात किया गया था. रविवार को उसे जेल के वॉच टावर नंबर तीन पर ड्यूटी लगायी गयी थी. संध्या 6:00 बजे ड्यूटी समाप्त कर बैरक में आया था. बैरक में रह रहे जवानों ने बताया कि उस समय वे बिल्कुल ठीक थे. अन्य जवानों से बातचीत भी किये, सब लोगों से हाल चाल पूछा. करीब 7:00 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें उल्टी, पैखाना व पेट दर्द की शिकायत होने लगी. काफी देर तक ठीक नहीं होने व उनकी स्थिति को बिगड़ते देख साथ में रह रहे होमगार्ड के जवानों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर टीके चक्रवर्ती ने मृतक होमगार्ड के गंभीर स्थिति को देख पूछताछ कर इलाज शुरू किया. इलाज के लिए पूछताछ के क्रम में ही मृतक होमगार्ड ने डॉक्टर को कुछ खा लेने से तबीयत बिगड़ने की बात बतायी. उसके बाद डॉक्टर ने अपने अन्य सहकर्मियों के सहयोग से इलाज शुरू किया, लेकिन जवान ने दम तोड़ दिया. डॉक्टर चक्रवर्ती ने बताया कि मृतक होमगार्ड को जिस समय अस्पताल लाया गया.वे काफी बेचैन थे.उन्हें उल्टी सांस चलने लगी थी. इधर, जेल के होम गार्ड प्रभारी गणेश चंद्र झा ने बताया कि मृतक होमगार्ड रामनरेश बिल्कुल ठीक थे. ड्यूटी के दौरान उनसे बातचीत भी हुई थी. किसी तरह के बीमार रहने की जानकारी नहीं दी गयी थी. मौत के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. रोसड़ा जेल के सहायक अधीक्षक उदयनारायण सिंह ने बताया कि मृतक होमगार्ड के बीमार होने के बाद उन्हें जानकारी मिली. दूसरी ओर इस संबंध में थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि जेलर के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल पायेगी. उन्होंने
बताया कि विभाग की ओर से तत्काल मृतक के परिजनों को 7000 एवं संघ की ओर से 3000 रुपया उपलब्ध कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement