समस्तीपुर : सरकारी कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, शैक्षणिक स्थलों पर तंबाकू व गुटखा के उपयोग पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने वाले पदाधिकारी कार्रवाई की जद में रहेंगे. यह बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सोमवार को जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को कहीं.
उन्होंने कहा कि अधिक-से-अधिक संख्या में धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किये जाये. इसके साथ ही जिला व अनुमंडल स्तर पर गठित छापेमार दस्ता इसके लिए सरकारी संस्थाओं में छापेमारी कर तंबाकू नियंत्रण के कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करायें. सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों को जुर्माना लगायें. इसके अलावा पान दुकानों व किराना दुकानों की जांच कर वहां गुटखा बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करें. उन्होंने तंबाकू नियंत्रण अभियान में गति लाने का भी निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन अवध कुमार आिद मौजूद थे.