समस्तीपुर : जिले में यात्री बसों में ओवरलोडिंग करने वालों की खैर नहीं है. यात्री बस में ओवरलोडिंग पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ-साथ उसका रूट परमिट रद्द करने की अनुशंसा वरीय अधिकारी से की जायेगी. डीटीओ लालबाबू सिंह ने लगातार बस पर क्षमता से अधिक पैसेंजरों को लेकर जा रही बसों पर शिकंजा कसने के लिए यह फैसला लिया है.
डीटीओ ने बताया कि बस पर क्षमता से अधिक पैसेंजर बिठाने के कारण अक्सर दुर्घटना होती है. दुर्घटना के समय प्रशासन को दोषी ठहराया जाता है. प्रशासन अब ऐसे बसों को चिह्नित कर रहा है. पकड़े जाने पर बस पर 5000 रुपये तक जुर्माना लगाया जायेगा. बस को जब्त कर उसका परमिट रद्द करने के लिए कमिश्नर से अनुशंसा की जायेगी. डीटीओ ने बताया कि अगस्त महीने में परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग के मामले में आठ यात्री बसों को पकड़ा. उनसे पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं परमिट रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही परमिट रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से परिवहन विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है.