समस्तीपुर : डगरूआ में गुरुवार की रात हुई डकैती के बाद वृद्ध महिला की हत्या मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. डीएसपी मो तनवीर अहमद के नेतृत्व में बनी जांच टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को मृतका बसंती देवी के नाती पप्पू कुमार राय के बयान पर मुसरीघरारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पप्पू कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे गुरुवार की रात करीब दो बजे लोगों ने फोन पर उसकी नानी के साथ मारपीट की सूचना दी.
जब वे डगरूआ पहुंचे तो पाया कि उसकी नानी के सिर पर गंभीर चोट लगा हुआ था तथा वह बेहोश थी. स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज कराया गया. लेकिन, कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे बताया कि करीब 12 बजे शोर सुनकर जब लोग आये, तो उसकी नानी खून से लथपथ थी. लोगों ने सामान्य कद काठी के तीन लोगों को पीछे के रास्ते से भागते देखा. पप्पू ने बताया कि सामान व कितनी राशि डकैत लेकर गये हैं. इसका अनुमान नहीं हो सका है. उसने बताया कि पांच पेटी जो पास के खेत में मिली थे. उसमें के सभी सामान गायब थे. लोगों ने पेटी को उठाकर वापस लाया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीन घरों से करीब दो लाख की संपत्ति के डकैती का अनुमान है.