रोसड़ा : लड़की से बात करने के जुर्म में रोसड़ा के एक युवक की बेगूसराय जिला के छौड़ाही थाना अंतर्गत मालपुर गांव में कतिपय लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक रोसड़ा थाने के रहुआ निवासी उमेश राय के पुत्र लालन राय (24) की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच दरभंगा में हो गयी.
मृतक युवक बीते 28 अगस्त को छौड़ाही के मालपुर गांव स्थित अपने बुआ संगीता देवी के घर गया हुआ था. बताया गया कि 28 अगस्त को ही दिन के 11 बजे के करीब युवक मालपुर में एक लड़की से बात कर रहा था. लड़की भी मालपुर अपने बुआ के घर आयी हुई थी. चर्चा है कि लड़की से युवक का पूर्व से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक को लड़की से बात करते किसी ने देख लिया व लड़की के रिश्तेदारों को इस बात की सूचना दे दी. लड़की के रिश्तेदारों ने मौके पर पहुंच युवक की बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर छोड़ दिया. सूचना पाकर रिश्तेदारों ने बेहोशी की हालत में पड़े युवक को स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए ले गये.
स्थानीय डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अन्यत्र ले जाने की सलाह दी. बाद में उसे रोसड़ा शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. डीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार की रात युवक की मौत हो गयी.
मृतक के पिता ने करायी प्राथमिकी : युवक का शव गुरुवार सुबह घर रहुआ लाने के बाद परिजनों ने रोसड़ा पुलिस को इस बात की सूचना दी. युवक के पिता उमेश राय ने गुरुवार को रोसड़ा पुलिस को दिये फर्द बयान में बेगूसराय के छौड़ाही थाना के मालपुर निवासी जगदीश महतो के पुत्र रतन महतो, रौशन महतो व अशोक महतो पर पुत्र की पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. कहा है कि घटना के बाद आरोपियों की मां ने युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना उसके बुआ व फूफा को दी थी. तब उसे इलाज के लिए ले जाया गया. बाद में मालपुर पंचायत के वार्ड सात के वार्ड सदस्य विनोद कुमार महतो ने फोन कर उसे जानकारी दी कि लड़की से बात करने के आरोप में लड़की के उपरोक्त आरोपित रिश्तेदारों ने लालन को पकड़ कर बेरहमी से पिटायी कर दी है. पूर्व से चल रहे प्रेम प्रसंग की चर्चा
चर्चा है कि माहे सिंघिया की उक्त लड़की से युवक का पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कहा जा रहा है कि दोनों ने कहीं भागने की प्लानिंग कर ली थी. इस बात का लड़की के स्थानीय रिश्तेदारों को भनक लग गया था. इधर, लड़का-लड़की को आपस में बात करने की सूचना पर रिश्तेदार आग बबूला हो कर घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल, रोसड़ा पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना स्थल बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र में पड़ता है. फर्द बयान आगे की कार्रवाई के लिए छोड़ही पुलिस को भेजा जा रहा है.