24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नयी श्रम नीति जल्द : विजय सिन्हा

दलसिंहसराय : बिहार में नयी श्रम नीति जल्द लागू होगी़ इसके लिए राज्य सरकार नयी श्रम नीति तैयार कर रही है़ खासकर कामगार मजदूरों व मनरेगा मजदूरों को सुविधा दिये जाने के दृष्टिकोण से इसे तैयार किया जा रहा है़ सरकार जल्द इसको लागू करेगी़ यह बातें राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा […]

दलसिंहसराय : बिहार में नयी श्रम नीति जल्द लागू होगी़ इसके लिए राज्य सरकार नयी श्रम नीति तैयार कर रही है़ खासकर कामगार मजदूरों व मनरेगा मजदूरों को सुविधा दिये जाने के दृष्टिकोण से इसे तैयार किया जा रहा है़

सरकार जल्द इसको लागू करेगी़ यह बातें राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने दलसिंहसराय में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान प्रेस से बातचीत के क्रम में कहीं. वे जायजपट्टी मुहल्ला स्थित दिलीप कुमार चौधरी की दिवंगत माता सागर देवी के श्राद्धकर्म कार्यक्रम में पहुंचे थे.

मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के प्रत्येक अनुमंडल में एक सरकारी आइटीआइ व प्रत्येक जिले में महिला आइटीआइ कॉलेज खोलने जा रही है, ताकि यहां के युवा हुनरमंद हो सके. कहा, आज सरकार सरकारी व प्राइवेट आइटीआइ में सुधार को लेकर नयी टेक्नोलॉजी को लेकर विचार कर रही है. अधिक-से-अधिक युवा लाभान्वित हो सके. बाल श्रमिकों के मुद्दे पर भी सरकार गंभीर है. बाल श्रमिकों के लिये भी नये कानून में कई प्रावधान किये जा रहे हैं.
बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया जायेगा. इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उनके गृह जिला लखीसराय में तीन व पटना में छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. आगे भी इस पर विशेष नजर रखी जा रही है़ उन्होंने कहा कि आज कौशल विकास का काम भी सरकार की ओर से चल रहा है़ लोगों में इस बात को लेकर जागरूकता इस कदर बढ़ी है कि एक एक केंद्र पर 70 से 75 लोग आवेदन कर रहे हैं. कोई भी गांव में युवा बिना कंप्यूटर ज्ञान के नहीं रहेंगे.
कॉमर्स किये लड़के को जीएसटी का ज्ञान देने की भी बात कही़ बीड़ी श्रमिक अस्पताल में चिकित्सकों व अन्य सुविधाओं के साथ ही प्रखंडों में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की पदस्थापना व विभाग के कामों के संचालन करने को लेकर लोगों की मांग व मीडिया के पूछे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इसकी व्यवस्था की जायेगी़ मौके पर प्रो जयनारायण चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, रामबहादुर चौधरी, वीरबहादुर चौधरी, शशिभूषण चौधरी, चंद्रभूषण चौधरी, शंभू कुमार चौधरी, राजीव चौधरी, संतोष चौधरी समेत अन्य परिवार के सदस्यों से मिल कर उन्हें सांत्वना भी दी. इस दौरान भाजपा के शंभू प्रसाद साह, अनिल सिंह, अजय पांडेय, रालोसपा के शशांक प्रियदर्शी, प्रो उमेशचंद्र सिंह, जयंत चौधरी, प्रियवंत चौधरी, सतवंत चौधरी समेत अन्य उनसे मिले.
मंत्री का किया अभिनंदन
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा के दलसिंहसराय पहुंचने पर नगर भाजपा अध्यक्ष शंभू प्रसाद साह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक पर माला पहना कर उनका अभिनंदन किया़ मौके पर नवल किशोर झा, अजय कुमार पांडेय, राज कुमार शर्मा, योगेंद्र प्रसाद साह, रामशंकर सिंह, कपिलदेव चौधरी, सुजीत पाठक, अरुण कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार पिंटू, रघुवंश प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, अजीत कुमार, गौरीशंकर, राजीव चौधरी, वीरेंद्र झा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें