उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभा भवन में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. प्रखंड प्रमुख रिंकी कुमारी की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में प्रारंभ में ही मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. इस कारण दोनों गुट आपस में काफी समय तक हंगामा करते रहे. इसके बाद मुखिया संघ अध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में पंचायतों के मुखिया एक साथ सदन से बाहर निकल गये.
पंचायत समिति भवन के बाहर पहुंच कर बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद प्रखंड प्रमुख रिंकी कुमारी ने पुन: बैठक करने का आग्रह करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार को कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया. इसके बाद बारी-बारी से मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास विभाग की समीक्षा की गयी.
मनरेगा योजना को पंचायत समिति स्तर से क्रियान्वयन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. वहीं शिक्षा विभाग की समीक्षा में नवनिर्मित बालिका छात्रावास के लिए रसोइया, नाइट गार्ड सहित तीन पद पर नियुक्ति पर चर्चा हुई. बाल विकास की समीक्षा में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर शीघ्र बहाली के लिए सर्वेक्षण का कार्य जारी करने की जानकारी सीडीपीओ द्वारा दी गयी. मौके पर सीओ संतोष कुमार, पशुपालन पदाधिकारी अक्षयवट सिंह, बीएओ रामनाथ चौधरी, पीएचसी पदाधिकारी डॉ आरके सिंह, सीडीपीओ अर्पणा कुमारी, जीपीएस सुरेश पासवान, उपप्रमुख लाल बहादुर साह, पंसस पवन कुमार सिंह, संजय दास, रामदुलार चौरसिया, प्रमोद राय, रामबाबू राय, राम भरोस राय, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, सायरा खातून, जिला पार्षद दिलीप सहनी, सविता देवी, बुच्ची देवी आदि थे.