Advertisement
चार घंटे बिजली गुल
जितवारपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े तीन फीडरों की बिजली कटी आपातकालीन फीडर को जोड़ा गया टाउन टू से समस्तीपुर : तेज हवा चलने के कारण रविवार की सुबह जितवारपुर पीएसएस को मोहनपुर ग्रिड से जोड़ने वाली 33 केवीए तार की आपूर्ति ठप हो गयी और ब्रेक डाउन में चला गया. इस कारण से जितवारपुर […]
जितवारपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े तीन फीडरों की बिजली कटी
आपातकालीन फीडर को जोड़ा गया टाउन टू से
समस्तीपुर : तेज हवा चलने के कारण रविवार की सुबह जितवारपुर पीएसएस को मोहनपुर ग्रिड से जोड़ने वाली 33 केवीए तार की आपूर्ति ठप हो गयी और ब्रेक डाउन में चला गया. इस कारण से जितवारपुर पीएसएस से जुड़े तीन क्रमश: टाउन वन, पेपर मिल, देसुआ व आपातकालीन फीडर की बिजली गुल रही.
हालांकि आपातकालीन फीडर को कुछ देर के बाद टाउन टू से जोड़कर बिजली दी गयी. लेकिन टाउन वन,पेपर मिल,देसुआ फीडर के उपभोक्ताओं की बिजली करीब 4 घंटे गुल रही. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 7:35 बजे 33 केवीए तार में फाल्ट उत्पन्न हुआ और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जेइ का कहना है कि फाल्ट का पता करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जितवारपुर पीएसएस से मोहनपुर ग्रिड का इलाका लंबा होने के कारण विद्युत कंपनी के टीम को फाल्ट का पता लगाने में घंटों लग गए.
करीब ग्यारह बजे जब फाल्ट दूर कर बिजली दी गयी. जितवारपुर पीएसएस से जब चार घंटे बाद बिजली उपभोक्ताओं को मिलना शुरु हुआ तो टाउन वन में लगे ट्रांसर्फामर से फेज उड़ने की शिकायत मिलने लगी. कई घंटों के बाद अचानक से ट्रांसर्फामरों पर लोड़ बढने के कारण फेज उड़ने लगे. उपभोक्ताओं का कहना है कि आए दिन ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो रही है. बिजली रहने के बाद भी फाल्ट के कारण उपभोक्ताओं को पानी और पंखे के हवा के लिए तरसना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement