10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीने का अंदाज सिखायेगी ‘खाकी’

समस्तीपुर : अज्ञानता के कारण युवा पीढ़ी को नशे की लत लग चुकी है. साइबर अपराधी लोगों के खून पसीने की कमाई मिनटों में ही गायब कर देते हैं. यातायात नियमों की अनदेखी करने पर लगातार हादसे हो रहे हैं. आधुनिकता की होड़ में युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. ऐसे हालात में […]

समस्तीपुर : अज्ञानता के कारण युवा पीढ़ी को नशे की लत लग चुकी है. साइबर अपराधी लोगों के खून पसीने की कमाई मिनटों में ही गायब कर देते हैं. यातायात नियमों की अनदेखी करने पर लगातार हादसे हो रहे हैं. आधुनिकता की होड़ में युवा अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं.
ऐसे हालात में युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिएपुलिस प्रशासन अब पहल करेगी. पुलिस अब शैक्षणिक संस्थानोंमें युवाओं को जीने का अंदाज सिखाएगी. राज्य मुख्यालय ने जिले के अधिकारियों को इस संबंध में योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए हैं. जिले में लगभग एक दशक से मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही है. इससे युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है.
दिखायेंगे टेलीफिल्म, साइबर अपराध से बचने को करेंगे जागरूक
पुलिस प्रशासन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और आम लोगों को जागरूक करेंगे. इसके बाद संस्थानों में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को टेलीफिल्म दिखाई जाएगी. इसमें नशीले पदार्थों से शरीर के किस अंग को कितना नुकसान पहुंचता है, ये बताया जाएगा.
गुटका और सिगरेट से शरीर को होने वाले नुकसान भी बताए जाएंगे. हेलमेट लगाने से क्या फायदे हैं? ये सभी जानते हैं, इसके बाद बिना इसके ही बाइक चलाते हैं. इस विषय पर गोष्ठी कराई जाएगी. हादसों के आंकड़े और उन परिवारों का हाल दिखाया जाएगा, जिनके परिवार के बच्चों की मौत सड़क हादसों में हुई है. साइबर अपराधी सक्रिय हैं. आपकी तस्वीरें सोशल साइट पर डालकर बदनाम कर सकते हैं.
इनसे कैसे बचा जाए? इसकी जानकारी भी दी जाएगी. आप अपने खाते में पड़े रु पयों को किस तरह सुरक्षित रख सकते हैं? संदिग्ध वस्तु दिखने पर क्या करें? क्या न करें? यात्र के दौरान जहरखुरानों से किस तरह बचें? कैसे लोगों को देख पुलिस को सूचना दें? छेड़छाड़ की घटनाओं के बाद किस नंबर पर जानकारी दें? महिला संबंधी अपराधों में नए कानून क्या हैं? पासपोर्ट और आधार कार्ड की क्या उपयोगिता है? इसे बनवाने का तरीका क्या है? इन सबकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें