28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्टर रोक रही गंडक की धारा, बांध पर बना दबाव

समस्तीपुर : पिछले 24 घंटे में बूढी गंडक नदी के जलस्तर में 32सेमी की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद अब नदी का पानी रेलवे पुल के गार्टर को छूने लगा है. नदी की धारा में गार्टर से बन रहे अवरोध के कारण बांध पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. बेगमपुर में प्रशासन की […]

समस्तीपुर : पिछले 24 घंटे में बूढी गंडक नदी के जलस्तर में 32सेमी की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद अब नदी का पानी रेलवे पुल के गार्टर को छूने लगा है. नदी की धारा में गार्टर से बन रहे अवरोध के कारण बांध पर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है. बेगमपुर में प्रशासन की माइकिंग के बाद वहां लोगों में हड़कंप मचा गया. माइकिंग के बाद दर्जनों परिवार ने ऊंची जगहों के लिये पलायन करना शुरू कर दिया है.

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, बूढी गंडक में समस्तीपुर सहित रोसड़ा के कई तटबंधों के स्लुईस गेट से पानी का रिसाव हो गार्टर रोक रही
रहा था. इसमें मगरदही घाट, बूढी गंडक दायां तटबंध के 96 किलोमीटर से 160.89 किलोमीटर व बायां तटबंध के 107 किमी. से 172 किमी, रोसड़ा के बायां तटबंध के 78 से 79 किलोमीटर, नरपा के छेछनी व विरसिंहपुर व गोपालपुर के बीच स्थित स्लुईस गेट से पानी का रिसाव हो रहा था, जिसे रोकने के लिये इसी बैग से मरम्मती का काम चलाया जा रहा था.
बूढी गंडक नदी समस्तीपुर रेलपुल के पास गुरुवार की सुबह छह बजे 47.65 मीटर पर थी, जो 8 बजे 47.65, 10 बजे 47.70 व 12 बजे 47.72 मीटर पर पहुंच गयी थी. रोसड़ा रेल पुल के पास जलस्तर 44.98 मीटर से बढकर 45.07 मीटर पर दोपहर तक पहुंच गयी थी. वहीं राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने धर्मपुर से मोरदीवा तक दौरा कर बांध की स्थिति की जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें