29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लुइस गेट से रिसाव, धर्मपुर में अफरातफरी

श्रमदान स्थानीय युवकों ने बोरे में मिट्टी भर कर रिसाव स्थल को पाटने का किया प्रयास समस्तीपुर : सोमवार की रात्रि में बूढ़ी गंडक नदी से सटे धर्मपुर के लोग खा-पीकर सोने की तैयारी कर ही रहे थे, तभी नदी में पानी के अधिक दबाव के वजह से पासवान चौक के समीप बने स्लुइस गेट […]

श्रमदान स्थानीय युवकों ने बोरे में मिट्टी भर कर रिसाव स्थल को पाटने का किया प्रयास

समस्तीपुर : सोमवार की रात्रि में बूढ़ी गंडक नदी से सटे धर्मपुर के लोग खा-पीकर सोने की तैयारी कर ही रहे थे, तभी नदी में पानी के अधिक दबाव के वजह से पासवान चौक के समीप बने स्लुइस गेट से रिसाव होने लगा. ज्यों ही यह खबर आग की तरह फैली की पलभर में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. पासवान चौक के समीप सोमवार की रात्रि करीब 10 के आसपास स्लुइस गेट से नदी का पानी स्थानीय मोहल्लों में फैलने लगा, लेकिन स्थानीय युवकों ने अपने श्रम दान व बोरे में मिट्टी भरकर रिसाव स्थल को पाटने के प्रयास में लग गये. मो रेयाज, मो सज्जद, मो तालिम, अमरदीप, राजा, सद्दाम, एहसानुल हक, मो मुमताज,
अशोक पासवान, रामप्रवेश पासवान, राहुल, कपिलेश्वर राम, मो टीपू सुल्तान, मो सुल्तान समेत सैकड़ों की संख्या में युवक बगल के कब्रिस्तान से मिट्टी काटकर उसे प्लास्टिक के बोरे में भरकर रिसाव को बंद करने का प्रयास करते रहे. मध्य रात्रि करीब एक बजे डीएम प्रणव कुमार रिसाव स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इधर, आक्रोशित युवकों का कहना है कि डीएम के निर्देश के बाद भी मंगलवार की दोपहर तक प्रशासन के द्वारा उक्त रिसाव स्थल को भरने का कोई प्रयास नहीं किया गया था और न ही विभाग द्वारा किसी कर्मचारी की तैनाती की गयी.
सड़क जाम कर जताया विरोध: धर्मपुर के लोगों की रात तो किसी तरह कट गयी, लेकिन मंगलवार की सुबह होते ही जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का व्यवस्था नहीं किये जाने से आक्रोशित लोगों ने पंजाबी कॉलोनी स्थित गली संख्या एक के निकट पूसा-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. आक्रोशित लोगों का कहना था कि स्लुइस गेट से नदी का पानी स्थानीय मुहल्लों में फैल रहा था, लेकिन इसे रोकने का प्रयास भी नहीं किया गया. कई पदाधिकारी आये, निरीक्षण किये व चलते बने.
संभावित बाढ़ को लेकर किसानों में डर व्याप्त : शाहपुर पटोरी. प्रखंड क्षेत्र के किसान संभावित बाढ़ को लेकर कृषि कार्य से विमुख हो रहे हैं. कड़ी मेहनत से खेती करने के बाद भगवान भरोसे फसल को छोड़ रहे हैं किसान. किसानों ने अत्याधुनिक, महंगी खेती कर अपनी फसलों को सींचा लेकिन बाढ़ की आशंका के कारण अब वे गहरे सोच में पड़ गये हैं कि ऐसी स्थिति में फसल में पूंजी लगाये या नहीं. पिछले वर्ष आयी बाढ़ ने सारी खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया था. इस डर आज भी किसानों को सता रहा है. सूबे के कई जिले अभी बाढ़ की विभीषिका झेल रही है. गंगा का जलस्तर भी घटने का नाम नहीं ले रहा. शाहपुर उंडी के किसान ब्रजनंदन चौधरी ने बताया कि अच्छी फसल होने के बावजूद भी अब खेती में खर्च करने की हिम्मत नहीं हो रही. जोड़पुरा के किसान मुनीष चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष की नुकसान के कारण इस वर्ष अधिक खर्च कर खेती किया, लेकिन बाढ़ की आशंका समय पूर्व ही फसल काटने की स्थिति बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें