समस्तीपुर : जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान मारने लगी हैं. जिले से गुजरने वाली गंगा, बागमती, करेह लाल निशान से ऊपर बह रही है़ बिथान के नरपा व बेलसंडी को जोड़ने वाली सड़क पर पानी पहुंच चुका है़ इसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी है़ भटगांव व सलहा चंदन पंचायत में कई जगहों पर कोसी का पानी भी निचले इलाकों में प्रवेश कर गया है. बिथान के सीओ अमृत राज बंधु ने निरीक्षण के बाद बताया कि यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन की
ओर से चार नावों की व्यवस्था की गयी है़ नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है़ गंगा का जलस्तर सरारी घाट पर गुरुवार की सुबह छह बजे 45़ 50 मीटर पर था़ दिन के 12 बजे जलस्तर बढ़कर 45़ 55 मीटर पर हो गया था़ बागमती फुलतोड़ा ग्राम में खतरे के निशान से 2़ 55 फुट ऊपर बह रही है. हसनपुर में बागमती 5 फुट व फुहिया ग्राम में 2़ 3 फुट लाल निशान से ऊपर है. करेह कोल्हुआ घाट में लाल निशान से दो फुट ऊपर बह रही है. हालांकि, गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है़ मगर, यह अभी भी लाल निशान से काफी नीचे है. आपदा प्रबंधन विभाग की मानें, तो गुरुवार की देर शाम के बाद बारिश के थमने की उम्मीद है.