30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा, बागमती व करेह नदी लाल निशान के पार

समस्तीपुर : जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान मारने लगी हैं. जिले से गुजरने वाली गंगा, बागमती, करेह लाल निशान से ऊपर बह रही है़ बिथान के नरपा व बेलसंडी को जोड़ने वाली सड़क पर पानी पहुंच चुका है़ इसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी है़ भटगांव व सलहा चंदन पंचायत […]

समस्तीपुर : जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान मारने लगी हैं. जिले से गुजरने वाली गंगा, बागमती, करेह लाल निशान से ऊपर बह रही है़ बिथान के नरपा व बेलसंडी को जोड़ने वाली सड़क पर पानी पहुंच चुका है़ इसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी है़ भटगांव व सलहा चंदन पंचायत में कई जगहों पर कोसी का पानी भी निचले इलाकों में प्रवेश कर गया है. बिथान के सीओ अमृत राज बंधु ने निरीक्षण के बाद बताया कि यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन की

ओर से चार नावों की व्यवस्था की गयी है़ नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है़ गंगा का जलस्तर सरारी घाट पर गुरुवार की सुबह छह बजे 45़ 50 मीटर पर था़ दिन के 12 बजे जलस्तर बढ़कर 45़ 55 मीटर पर हो गया था़ बागमती फुलतोड़ा ग्राम में खतरे के निशान से 2़ 55 फुट ऊपर बह रही है. हसनपुर में बागमती 5 फुट व फुहिया ग्राम में 2़ 3 फुट लाल निशान से ऊपर है. करेह कोल्हुआ घाट में लाल निशान से दो फुट ऊपर बह रही है. हालांकि, गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है़ मगर, यह अभी भी लाल निशान से काफी नीचे है. आपदा प्रबंधन विभाग की मानें, तो गुरुवार की देर शाम के बाद बारिश के थमने की उम्मीद है.

बिथान में सड़क पर बह रहा पानी, गंगा का जलस्तर छह घंटे में चढ़ा पांच सेमी
गंडक लाल निशान जलस्तर
समस्तीपुर रेल पुल 45़ 73 44़ 25
रोसडा रेल पुल 42़ 63 41़ 53
बाया मोहिउद्दीननगर 44 41़ 59
बलान दलसिंहसराय 41़ 11 38़ 5
नून ताजपुर 44 41
गंडक लाल निशान जलस्तर
बाया विद्यापतिनगर 43़ 3 41़ 9
बागमती फुलतोड़ा 39 39़ 78
बागमती हसनपुर 40 41़ 55
बागमती फुहिया 39़ 4 40़ 03
नोट : आंकड़े मीटर में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें