28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मी ने साथी के पेट में घोंपी कैंची

अस्पताल में घटना. फार्मासिस्ट को मदद करने गया था डाटा इंट्री ऑपरेटर जख्मी डाटा इंट्री ऑपरेटर का अस्पताल में चल रहा इलाज आरोपित कर्मी फरार, ओपीडी सेवाकर्मियों ने किया ठप गिरफ्तारी न होने पर गुरुवार से इमरजेंसी सेवा ठप करने का एलान दलसिंहसराय : अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गयी […]

अस्पताल में घटना. फार्मासिस्ट को मदद करने गया था डाटा इंट्री ऑपरेटर

जख्मी डाटा इंट्री ऑपरेटर का अस्पताल में चल रहा इलाज
आरोपित कर्मी फरार, ओपीडी सेवाकर्मियों ने किया ठप
गिरफ्तारी न होने पर गुरुवार से इमरजेंसी सेवा ठप करने का एलान
दलसिंहसराय : अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गयी जब फार्मासिस्ट के पद पर तैनात कर्मी ने उसकी मदद करने गये डाटा इंट्री ऑपरेटर के पेट में दवा की स्ट्रिप काटने वाली कैंची घोंप दिया. इससे जख्मी मेडिसन डाटा ऑपरेटर समस्तीपुर के पंजाबी कॉलोनी वार्ड एक निवासी संतोष वर्मा का पुत्र प्रकाश वर्मा जख्मी हो गया. अस्पताल में ही तत्काल उसकी चिकित्सा शुरू की गयी है. वहीं आरोपित फार्मासिस्ट मो आबिद हुसैन मौके से फरार बतलाया जाता है.
घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने मामले की जांच की. इलाज के क्रम में अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में जख्मी ऑपरेटर प्रकाश ने फार्मासिस्ट आबिद हुसैन को आरोपित करते हुए बताया है कि उपाधीक्षक के मौखिक निर्देश पर वह दावा वितरण कार्य में उनकी मदद करने गया था. जाने पर जब उनसे उपाधीक्षक के ओर से सहयोग के लिए भेजे जाने की बात कही, तो वह बिगड़ कर गालियां देने लगा. जब गाली देने से मना किया, तो उसने दावा स्ट्रिप काटने के लिए रखी कैंची उसकी पेट में घोंप दिया. तब दूसरे ऑपरेटर परमानंद शर्मा ने आकर उसकी जान बचायी. इसको लेकर पूछे जाने पर उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने मौखिक रूप से दवा वितरण में सहयोग के लिए ऑपरेटर को भेजने की बात कही. घटना होने पर एसडीओ, एएसपी व थानाध्यक्ष को जानकारी देने व संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
ओपीडी सेवा कर्मियों ने किया ठप
अस्पताल में कर्मियों के बीच हुई घटना के विरोध में तत्काल अस्पताल के कर्मियों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी. वहीं आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अगर आरोपित कर्मी की गिरफ्तारी व उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है, तो गुरुवार को 12 बजे दिन के बाद इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें