जन्माष्टमी . नगरबस्ती में विभिन्न देवी-देवताओं की निकाली गयी विराट झांकी
Advertisement
कान्हा की लीला देख सभी भावविभोर
जन्माष्टमी . नगरबस्ती में विभिन्न देवी-देवताओं की निकाली गयी विराट झांकी वारिसनगर : इलमासनगर मुख्य पथ के नागरबस्ती में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंगलवार को विराट झांकी निकाली गयी. इस अलौकिक झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़ी. श्रीकृष्ण नवयुवक नाट्य कला मंदिर, शिव मंदिर फलहारी स्थान, श्रीकृष्ण कला संघ, श्रीकृष्ण कला […]
वारिसनगर : इलमासनगर मुख्य पथ के नागरबस्ती में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंगलवार को विराट झांकी निकाली गयी. इस अलौकिक झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़ी. श्रीकृष्ण नवयुवक नाट्य कला मंदिर, शिव मंदिर फलहारी स्थान, श्रीकृष्ण कला संघ, श्रीकृष्ण कला पूजा समिति पार्ट टू, दुर्गा स्थान श्रीकृष्ण कला पूजा समिति के द्वारा दर्जनों से अधिक भगवान की लीलाओं का भव्य रूप की जीवंत झांकी निकाली गयी. इसमें भारत माता, दस मटकी के ऊपर माखन खाते हुए कृृष्ण, चांद पर कृष्ण को परियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए, राधा कृष्ण झूला झूलते हुए, भारत माता द्वारा तिरंगा लहराते हुए,
शंकर भगवान द्वारा तारका वध, मां दुर्गा द्वारा राक्षस वध सहित अनेक देवी-देवताओं की झांकी निकाली गयी. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा जगह-जगह पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. समिति के सदस्य राजू साह, महेंद्र प्रसाद ठाकुर, संतोष कुमार, रंजीत साह, राजाराम साह, देव कुमार, अमर कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, राजीव कुमार साह, मुकेश कुमार साह, भारत भूषण मिश्रा, गुड्डू कुमार, नरसिंह जायसवाल, नीतीश कुमार, संजय कुमार, देव कुमार आदि सक्रिय थे. मोरवा प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. केशोनारायणपुर, तिस्वारा, बनबीरा आदि जगहों पर सोमवार को जन्माष्टमी मनायी गयी, तो कौआ चौक पर मंगलवार को जन्माष्टमी और बुधवार को मेला का आयोजन हुआ. हालांकि, मेला दुकानदारों पर बारिश का खौफ मंडराता रहा व लोग स्टॉक करने से बचते रहे, लेकिन लोगों ने बारिश का परवाह किये बगैर मेले का जमकर लुत्फ उठाया और मेले में लोगों की भारी भीड़ इन सभी जगहों पर देखी गयी. हसनपुर. प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में देर रात तक पूजा अर्चना की गयी. इससे माहौल भक्तिमय बना हुआ था.
सिंघिया. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर क्षेत्र के सिंघिया, सालेपुर, लगमा, अगरोल, माहे, कैना, मोरवारा, लिलहोल, फुल्हारा, बंगरहता, वारी, विष्णुपुर डीहा, सोनसा, क्योटहर, फुलविरया समेत कई गांवों के मंदिरों में काफी भीड़ देखी गयी. व्रत रखकर महिलाओं व कन्याओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही मंगलवार की रात्रि कई मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. उजियारपुर प्रखंड के बेलारी, उजियारपुर, नाजिरपुर, पतैली, करिहारा, देसुआ, मिहसारी बाबुपोखर चौक समेत कई गांवों में सोमवार को प्रतिवर्ष की भांति कृष्णाष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement