समस्तीपुर : ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल में आरपीएफ की स्पेशल टास्क टीम गठित की गई है. टीम के सुरक्षाकर्मी सिविल ड्रेस में यात्रियों की तरह विभिन्न ट्रेनों में एस्कॉर्ट कर रहे हैं. नशाखुरानी गिरोह के निशाने पर रहने वाली कुछ ट्रेनों को भी चिन्हित किया गया है. आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए समस्तीपुर मंडल में यह विशेष व्यवस्था की गई है.
Advertisement
यात्री के रूप में ट्रेनों में एस्कॉर्ट कर रही स्पेशल टीम
समस्तीपुर : ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल में आरपीएफ की स्पेशल टास्क टीम गठित की गई है. टीम के सुरक्षाकर्मी सिविल ड्रेस में यात्रियों की तरह विभिन्न ट्रेनों में एस्कॉर्ट कर रहे हैं. नशाखुरानी गिरोह के निशाने पर रहने वाली कुछ ट्रेनों को भी चिन्हित किया गया है. […]
इस स्पेशल टीम के सदस्यों की तैनाती मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर चिन्हित ट्रेनों में की गई है. सदस्य लगातार कंट्रोल से जुड़े रहते हैं और ट्रेनों में होने वाली हर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी भी देते हैं. इस स्पेशल टास्क टीम के सदस्यों को नशाखुरानी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है. वहीं यह टीम ट्रेनों में होने वाली अन्य वारदातों पर भी पैनी नजर रखे हुए है. साथ ही मंडल में नशाखुरानी से बचाव के यात्रियों को जागरु क किया जा रहा है.
इसके तहत सभी आरपीएफ पोस्ट को पर्याप्त मात्रा में हैंडबिल व पोस्टर उपलब्ध करा दिया गया है. पोस्ट प्रभारी अपनी टीम के साथ स्टेशनों पर यात्रियों को जागरुक करने में लगे हुए हैं.
समस्तीपुर मंडल स्तर पर नशाखुरानी गिरोह को दबोचने में जुटी आरपीएफ
लोगों के सजग होने से ही नशाखुरानी पूरी तरह से खत्म हो सकती है. स्पेशल टास्क टीम इस पर अंकुश लगाने के लिए हाई रिस्क ट्रेनों में एस्कॉर्ट कर रही है. यात्रियों के बीच भी लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
विजय प्रकाश पंडित,
कमांडेंट आरपीएफ, समस्तीपुर मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement