शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे यात्री, संघ ने कहा, सुविधा नहीं तो टॉल शुल्क नहीं
Advertisement
यात्री सुविधा शून्य, टॉल शुल्क में ढाई गुणा वृद्धि
शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे यात्री, संघ ने कहा, सुविधा नहीं तो टॉल शुल्क नहीं समस्तीपुर : कर्पूरी बस पड़ाव से खुलने वाले वाहनों पर टॉल शुल्क में ढाई गुणा वृद्धि को लेकर नगर परिषद प्रशासन व जिला मोटर व्यवसायी संघ के बीच बुधवार को नौवें दिन भी गतिरोध जारी रहा. हालांकि, इस गतिरोध […]
समस्तीपुर : कर्पूरी बस पड़ाव से खुलने वाले वाहनों पर टॉल शुल्क में ढाई गुणा वृद्धि को लेकर नगर परिषद प्रशासन व जिला मोटर व्यवसायी संघ के बीच बुधवार को नौवें दिन भी गतिरोध जारी रहा. हालांकि, इस गतिरोध को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, अब संघ ने स्पष्ट कहा है कि यात्री सुविधा नहीं तो टॉल शुल्क नहीं. बताते चलें कि कर्पूरी बस पड़ाव में यात्री सुविधाएं शून्य हैं. शुद्ध पेयजल और पर्याप्त रोशनी के अभाव में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इस पड़ाव से खुलने वाले वाहनों के चालक व कर्मचारियों के लिए विश्रामालय की सुविधा नहीं होने के कारण भी इन्हें समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है. संघ ने इस पर विरोध जताते हुए एक टूक में नप प्रशासन को कहा है कि 11 अगस्त को बस पड़ाव से परिचालित होने वाले वाहन मात्र एक बार टॉल टिकट लेगा. नगर परिषद बस पड़ाव में सभी अनिवार्य यात्री सुविधा उपलब्ध कराने में कामयाब होती है, तो संघ आगे की रणनीति तय करते हुए प्रति खेप टॉल लेना प्रारंभ करेगा.
इस संबंध में संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व सचिव संजीव कुमार सुमन ने कहा कि नप का तुगलकी फरमान अब नहीं चलेगी. अगर, कोई दमनात्मक कार्रवाई नप प्रशासन के द्वारा की जाती है तो संघ भी मुंह तोड़ जवाब देगा. संघ की माने, तो नप ने विगत छह अगस्त से ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई पहल शुरू नहीं की जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement