समस्तीपुर : जिले में विगत वर्षों में बीज व खाद की दरों में बढ़ोतरी हुई है़ इससे खेती के लागत मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है़ नये वित्तमान में महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है़ खासकर मक्का की फसल के लागत मूल्य को देखकर यही लगता है़ नये स्केल ऑफ फाइनेंस की तय […]
समस्तीपुर : जिले में विगत वर्षों में बीज व खाद की दरों में बढ़ोतरी हुई है़ इससे खेती के लागत मूल्य में बढ़ोतरी कर दी है़ नये वित्तमान में महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है़ खासकर मक्का की फसल के लागत मूल्य को देखकर यही लगता है़ नये स्केल ऑफ फाइनेंस की तय दरों में मक्का के वित्तमान में केवल सात सौ रुपये प्रति एकड़ की बढ़ोतरी की गयी है़
मक्का गरमा की फसल के लिए वित्तमान में इन दरों में एक हजार बढ़ोतरी हुई है़ बाजार भाव देखें, तो मक्का हाइब्रीड 27पी31 के दाम में दो सालों में बढ़कर 180 से 210 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गयी है़ इसके अलावा खाद के दाम अलग से बढ़ गये हैं. हालांकि, इस बार स्केल ऑफ फाइनेंस में 25 फसलों को शामिल किया गया है़ इनमें सभी फसलों के लागत मूल्य में बढ़ोतरी की गयी है़
सब्जी पर सबसे अधिक बढ़ोतरी :
फसलों के लागत मूल्य में सबसे अधिक बढ़ोतरी सब्जी के लिये की गयी है़ इनकी कीमतों को 25 हजार प्रति एकड़ की दर से बढ़ाकर 28 हजार प्रति एकड़ तक कर दी गयी है़ धान, गेहूं की फसलों की कीमतें भी बढ़ी है़ं वहीं हल्दी में सबसे कम केवल 400 रुपये प्रति एकड़ की ही बढ़ोतरी हुई है़
क्या है स्केल ऑफ फाइनेंस : कृषि व बागवानी फसलों की खेती के लिए हर साल प्रशासन लागत मूल्य तैयार करती है़ इसी मूल्य को आधार मानते हुए केसीसी ऋण हो या अन्य योजना इसके लिये फसलों को लगाने के मूल्य तय होते हैं. जुलाई माह में दरों की समीक्षा की जाती है़ अगले 12 माह तक इसी वित्तमान को योजनाओं का आधार माना जाता है़
स्केल ऑफ फाइनेंस की नयी दरों में मक्का के लिए केवल 700 रुपये बढ़ोत्तरी
वित्तमान एक नजर में
फसल 2016 -17 2017-18
धान 20500 22000
गेहूं 20500 22000
तंबाकू 34000 35000
आलू 46000 48000
दलहन 20500 21500
तेलहन 19000 20000
लहसुन 28000 29500
पंचायत ने सुनाया शादी का फरमान