सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
Advertisement
मवेशी दवा की होलसेल दुकान में चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात ब्लॉक रोड में कबीर मठ गली स्थित महादेव ड्रग एजेंसी में हुई घटना रोसड़ा : चोरों ने शहर के ब्लॉक रोड में कबीर मठ गली स्थित महादेव ड्रग एजेंसी नामक मवेशी दवा के होलसेल दुकान के शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य की महंगी दवाईयां व […]
चोरी की वारदात
ब्लॉक रोड में कबीर मठ गली स्थित महादेव ड्रग एजेंसी में हुई घटना
रोसड़ा : चोरों ने शहर के ब्लॉक रोड में कबीर मठ गली स्थित महादेव ड्रग एजेंसी नामक मवेशी दवा के होलसेल दुकान के शटर का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य की महंगी दवाईयां व अन्य सामान चोरी कर गायब कर दिया. चोरी की घटना रविवार रात का बताया गया है. ड्रग एजेंसी के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात का वीडियो फुटेज कैद हो गया है. चोरी का पता तब चला जब ड्रग एजेंसी संचालक सोमवार को दुकान खोलने पहुंचा. एजेंसी के बाहर शटर गेट का ताला टूटा देख संचालक को चोरी होने का एहसास हुआ.
चोर ने एजेंसी के भीतर केबिन का गेट तोड़ कर हटा दिया था.अंदर दवाओं का कार्टून व अन्य सामान अस्त व्यस्त हालत में बिखरा पड़ा था. चोर ने एजेंसी से हजारों रुपये मूल्य की कीमती दवाईयां,सामान व कैश काउंटर से नगद रुपये चोरी कर लिया. हलांकि,चोरी गई दवाईयों के कीमत का सही आंकलन नहीं किया जा सका है. सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो फुटेज को देखने से पता चला कि वारदात रविवार रात 1:10 बजे से तड़के 3:10 बजे तक हुआ है. वीडियो फुटेज में जींस पैंट,टी शर्ट व तौलिया रखे चोर को दो घंटे तक आराम से वारदात को अंजाम देते देखा गया है.
मुख्य सड़क से वाहनों के आवागमन की आहट पर कई बार गली के अंदर भागते देखा गया. ड्रग एजेसी के संचालक रामिकशोर लाल की पत्नी तनुजा देवी ने थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है. एजेंसी संचालक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.
बताते चलें कि बीते 13 जुलाई को भी अज्ञात चोरों ने शहर के मेन रोड में महावीर चौक के निकट कृष्णा हैंडलूम रेडीमेड स्टोर के गोदाम का ताला तोड़कर हजारों रु पए मूल्य का कपड़ा चोरी कर गायब कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement