22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

पहली सोमवारी. रिमझिम फुहार ने किया सावन का स्वागत सावन की शुरुआत होते ही जिले के शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष सुनाई देने लगे. सावन में विशेष पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जिले में कई ऐसे ऐतिहासिक शिवालय हैं, जहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा रही थी. […]

पहली सोमवारी. रिमझिम फुहार ने किया सावन का स्वागत

सावन की शुरुआत होते ही जिले के शिवालयों में हर-हर महादेव के जयघोष सुनाई देने लगे. सावन में विशेष पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जिले में कई ऐसे ऐतिहासिक शिवालय हैं, जहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ देखी जा रही थी. यहां सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालु पहुंचे.
समस्तीपुर : ‘बोल बम’, ‘हर हर गंगे’ और ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष. हवा में लहराते हजारों हाथ. रंग बिरंगे फूलों से भरी डलिया, लोटे में भरा गंगा जल व दूध, दही, शहद, चंदन आदि पूजन सामग्री लेकर पट खुलने का इंतजार करते भक्त और सुरक्षा में खड़े पुलिसकर्मी व मजिस्ट्रेट. यह दृश्य था शहर के थानेश्वर मंदिर का. जहां रविवार की रात 12 बजे ही हजारों भक्त महादेव के दर्शन को लाइन में खड़े हो गये. भोर में मंदिर का पट करीब तीन बजे खुला और श्रद्धालु प्रभु का अभिषेक कर धन्य हो गये.
पहले दिन प्रभु के दर्शन की लालसा लेकर हजारों श्रद्धालु रविवार की रात नंगे पांव थानेश्वर मंदिर पहुंच गये. आस्था, उल्लास से सराबोर भक्तों ने प्रभु का दर्शन किया. किसी तरह आगे निकलने की होड़ भी भक्तों में देखी गयी. भक्तों ने दूध, मदार, गंगाजल, धतूरा, भांग, भस्म आदि अर्पित कर मंगलमय जीवन की कामना की. सावन का महीने शुरू होते ही सोमवार को बदरा झुमे. बारिश की फुहारों से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया. डीएम प्रणव
कुमार, एसडीओ केडी प्रौज्जवल सहित कई पदाधिकारी मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की.
मंदिर के पंडित संजय पंडा ने बताया कि रविवार की मध्य रात्रि के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी. थानेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने आनेवाले भक्तों की भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करते हैं. श्रवण मास में रुद्राभिषेक अवश्य करें. रुद्राभिषेक करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होगा. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति के लिए अलग-अलग दिन अलग-अलग पदार्थों से शिव का अभिषेक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सूर्य ग्रह के लिए रविवार को अनार के रस, लाल रंग के फूल व रोली चढ़ायें. शनि ग्रह के लिए शनिवार को काला तिल, काले तिल के तेल व सरसों के तेल से महादेव का अभिषेक करें,
चंद्रमा ग्रह के लिए सोमवार को दूध, दही, सफेद चंदन, सफेद फूल चढ़ायें, अभिषेक करें, मंगल ग्रह के लिए मंगलवार को लाल रंग के फूल, लाल वस्त्र, गुड़ अर्पित करें, बुध ग्रह के लिए बुधवार को अंगूर का रस, दूर्बा, बेलपत्र, हरा वस्त्र शिव को चढ़ायें, वृहस्पति ग्रह के लिए गुरुवार को पीले रंग के फूल, पीला चंदन, आम का रस, पीले वस्त्र अर्पित करें, शुक्र ग्रह के लिए शुक्रवार को दूध, दही, सफेद चंदन से अभिषेक करें व सफेद वस्त्र अर्पित करें, राहु व केतु के लिए किसी भी दिन काले रंग के पुष्प, काले रंग का वस्त्र, काला तिल, काले तिल का तेल समर्पित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें