24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालु करेंगे बाबा का जलाभिषेक

आस्था. पहली सोमवारी आज, सज-धज कर तैयार हुआ थानेश्वर मंदिर समस्तीपुर : कहते हैं कि भक्ति में जितनी शक्ति है, आस्था के उतने ही रंग हैं. आस्था का कुछ ऐसा ही नजारा दिखता है शहर के बाबा थानेश्वर धाम में. सावन के पावन महीने में भगवान शिव के भक्तों में बाबा थानेश्वरधाम स्थित है़ इसके […]

आस्था. पहली सोमवारी आज, सज-धज कर तैयार हुआ थानेश्वर मंदिर

समस्तीपुर : कहते हैं कि भक्ति में जितनी शक्ति है, आस्था के उतने ही रंग हैं. आस्था का कुछ ऐसा ही नजारा दिखता है शहर के बाबा थानेश्वर धाम में. सावन के पावन महीने में भगवान शिव के भक्तों में बाबा थानेश्वरधाम स्थित है़ इसके चलते सावन में शिव भक्त अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए खिंचे चले आते हैं. वैसे तो सालोंभर बाबा के दरबार में भक्तों की भीड़ जुटती रहती है़ लेकिन, सावन शिवभक्तों की संख्या में कई गुना वृद्धि हो जाती है़ इसके लिए श्रद्धालु झमटिया व पहलेजा से मां गंगा का जल अधिग्रहित कर पैदल बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए मंदिर तक आते हैं.
रास्ते में गेरुआ व पीले वस्त्र में लिपटे शिव भक्तों की टोली को देख आंखें तृप्त हो उठती है़
स्थानीय लोगों ने बताया कि झमटिया के गंगा तट से जल भरकर बाबा पर जलाभिषेक की एक अलग ही महत्ता है़ भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना करते हैं. यह परंपरा दशकों पुरानी है़ भक्तों के जलाभिषेक का यह मंजर भक्ति का मंजर बयां करता है़ वहीं गंगा जल सेवा समिति के सदस्य भी गंगा जल का वितरण करते हैं. इधर, थानेश्वर मंदिर को सजाने का काम अंतिम चरण में है़
रहेगी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी : सोमवार से शुरू होने वाले एक माह के श्रवणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानेश्वर मंदिर परिसर में नगर पुलिस चार सीसीटीवी कैमरे लगायेंगी़ इस कैमरे का कंट्रोल नगर थाना से किया जायेगा. इधर, नप प्रशासन ने सख्त हिदायत दी है कि मंदिर के आसपास किसी तरह का अतिक्रमण कर दुकानें नहीं लगायी जायेंगी़ मंदिर परिसर की साफ-सफाई के लिए सफाइकर्मियों को लगाया गया है़ वहीं महिला व पुरुष श्रद्धालु के लिए अलग-अलग कतारें लगाने का भी निर्देश दिया गया. चिकित्सकों की टीम तैनात किया गया है़
दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि अपने आसपास कचरा व गंदगी का जमाव नहीं होना चाहिए. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. काफी संख्या में महिला व पुरुष बलों की तैनाती की गयी है़ वहीं विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है़ श्रवणी मेला के नाम पर कुछ स्थानों पर अश्लील गीत व डांस का चलन हो गया है़ इस पर रोक के लिए प्रशासन ने पाबंदी लगायी है. इसके लिए जांच टीम को निर्देशित कर दिया गया है़ यही नहीं प्रशासन की टीम गानों पर कान लगाये रखेंगे. अश्लील गाना व इस पर डांस करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी़ बता दें कि प्रत्येक वर्ष कांवरिया मार्ग व आसपास के क्षेत्रों में बोलबम पर आधारित भक्ति गीत ज्यादातर बजाये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें