22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2039 वादों का निष्पादन

लोक अदालत. छह करोड़ 84 लाख 75 हजार 456 रुपये वसूले समस्तीपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायधीश सुबोध कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायधीश सुभाष कुमार प्रसाद, प्रथम अपर सत्र न्यायधीश […]

लोक अदालत. छह करोड़ 84 लाख 75 हजार 456 रुपये वसूले

समस्तीपुर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं सत्र न्यायधीश सुबोध कुमार श्रीवास्तव, प्रधान न्यायधीश सुभाष कुमार प्रसाद, प्रथम अपर सत्र न्यायधीश इरशाद अली, न्यायधीश संजय कुमार उपाध्याय, एसके श्रीवास्तव, डीएम प्रणव कुमार, एसपी नवल किशोर सिंह एवं सचिव आनंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से लोक अदालत से संबंधित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 2039 वादों का निष्पादन ऑन द स्पॉट नि: शुल्क किया गया.
वहीं अन्य वादों के माध्यम से छह करोड़ 84 लाख 75 हजार 456 रुपये की वसूली हुई. इसके लिये अलग-अलग पीठ का गठन किया गया था. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके प्रसाद, अतुल कुमार सिंह, मनीष कुमार शाही, सुषमा कश्यप, पीसी वर्मा, शशांक चंद्रा, विवेक भारद्वाज, राकेश रंजन, राजीव द्विवेदी, पुष्पम किशोर सहित कई न्यायधीश पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये थे.
दलसिंहसराय. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया़ उद्घाटन एसीजेएम सह सब जज एक रंजूला भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया़ मौके पर संबोधित करते हुए एसीजेएम रंजूला भारती ने लोक अदालत को न्यायार्थियों के लिए सर्वसुलभ न्याय का माध्यम बताया. एसडीओ विष्णुदेव मंडल, एएसपी संतोष कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया़ लोक अदालत के माध्यम से लोगों को आपसी सुलह के आधार पर न्याय पाने की बात कही. संचालन अधिवक्ता विनोद समीर ने किया़ पीठासीन एसीजेएम सह सब जज एक रंजूला भारती, सब जज दो आनंद अभिषेक, सब जज तीन मुकेश कुमार, एसडीजेएम विवेक विशाल, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह व मुंसिफ पीके राय के नेतृत्व गठित छह बेंचों में विभिन्न वादों का निष्पादन दोनों गुटों के आपसी सुलह के आधार पर किया गया. मौके पर गंगेश झा, संगीता झा, अविनाश कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार झा समेत अन्य न्यायिक कर्मी व अधिवक्तागण मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें