सावधान. मथुरापुर में डायरिया का कहर, बच्चों को दस्त व उल्टी की शिकायत
Advertisement
तीन बच्चे अस्पताल में भरती
सावधान. मथुरापुर में डायरिया का कहर, बच्चों को दस्त व उल्टी की शिकायत समस्तीपुर : शहर से सटे मथुरापुर में डायरिया का कहर जारी है. इसकी चपेट में आये तीन बच्चे गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में भरती हुए हैं. सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. अब इन बीमारों की स्थिति नियंत्रण में बतायी […]
समस्तीपुर : शहर से सटे मथुरापुर में डायरिया का कहर जारी है. इसकी चपेट में आये तीन बच्चे गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में भरती हुए हैं. सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. अब इन बीमारों की स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है. बीमार बच्चों में मथुरापुर निवासी विजय सोनी के पुत्र आदित्य देवड़ा (3), शिव कुमार (8) व सन्नी कुमार (5) शामिल हैं.
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे इन बीमार बच्चों के परिजनों ने बताया कि अन्य दिनों की भांति ही बुधवार की संध्या सभी बच्चे खाना खाने के बाद सोने गये थे. थोड़ी ही देर बाद बच्चों को दस्त व उल्टी की शिकायत शुरू हो गयी. पहले घरवालों ने स्थानीय स्तर पर ही उपचार कर रोग को नियंत्रण में करने का प्रयास किया, लेकिन जैसे-जैसे रात चढ़ती गयी बीमारों की हालत गंभीर होती गयी. अपने बच्चों की स्थिति को भांप कर परिजनों ने बिना देर किये उन्हें गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल के इमरजेंसी में दाखिल कराया.
जहां डॉक्टरों ने सभी बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उसे भरती कर लिया. दोपहर बाद उन्हें शिशु वार्ड में स्थानांतरित किया गया है. अस्पताल के चिकित्सक का कहना है कि बीमार बच्चों की चिकित्सा अभी चलेगी. पूरी तरह ठीक होने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जायेगा. डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के बाद मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है. यह मौसम डायरिया के लिए अनुकूल होता है. इसलिए लोग खान पान में सावधानी बरतें. चिकित्सक ताजा भोजन व शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की सलाह देते हैं. घर व आसपास के इलाके को पूरी तरह से स्वच्छ बनाये रखने की हिदायत दे रहे हैं.
सभी बीमार एक ही परिवार के
बाजार से खरीद रहे सूई व दवाएं
डायरिया पीड़ित सन्नी के परिजन ने बताया कि अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं. चिकित्सक ने डायरिया से निबटने के लिए जिस सूई व दवा को जरूरी बता कर लाने की सलाह दी उसे अस्पताल में ढूंढ़ने पर पता चला कि यहां वह उपलब्ध नहीं है. इसलिए सूई व दवा बाहर से ही खरीद कर लाना पड़ रहा है. ऐसे में यहां आनेवाले मरीजों की जेब ढीली हो रही है. अस्पताल की व्यवस्था भी घेरे में आ रही है.
बेगमपुर में हो चुकी है मौत : दो दिनों पूर्व ही बेगमपुर में डायरिया से एक बच्चे की मौत हो चुकी है. वहीं एक ही परिवार के कई लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे थे. बेगमपुर के बाद अब मथुरापुर में डायरिया ने पांव फैला दिया है. इससे पता चल रहा है कि धीरे-धीरे डायरिया अपना पांव फैला रहा है. ऐसे में जरूरी दवाओं का अस्पताल में नहीं होना गंभीर हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement