समस्तीपुर : समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को विद्युत कंपनी की समीक्षात्मक बैठक डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएम ने अधिकारियों को गांव-गांव व घर-घर में बिजली पहुंचाने तथा राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने नये लोगों को बिजली कनेक्शन देने के लिए गांवों में कैंप लगाने का भी निर्देश दिया.
इस क्रम में दोषपूर्ण मीटर को बदलने, नये मीटर लगाने, मीटर रीडिंग नियमित लेने तथा उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल उपलब्ध कराने को कहा. सभी कार्यपालक अभियंता को जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने तथा ट्रांसफॉर्मरों का नियमित मेंटेनेंस कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही ट्रांसफॉर्मर हेल्थ पंजी का संधारण करने एवं कनीय अभियंताओं को कार्य का सतत् मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. विभिन्न विभागों में लंबित बिजली बिल के भुगतान के लिए संबंधित विभागों एवं कार्यालयों में बिल उपलब्ध कराने को कहा. ग्रामीण विद्युतीकरण के दौरान अगर किसी स्थान पर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित करें. विधि सम्मत तरीके से विवाद का समाधान कर गांवों के विद्युतीकरण के कार्य को बढ़ाया जा सके. बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह, कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश, जय प्रकाश सिंह, आशिष रंजन सहित अन्य मौजूद थे.