समस्तीपुर : शहर के उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए चीनी मिल रोड स्थित बिजली कार्यालय परिसर के पूरब स्थित खाली जमीन पर विगत दो वर्ष पूर्व में मगरदही पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया. बिजली आपूर्ति के लिए दो पावर ट्रांसफॉर्मर भी लगाये गये. वहीं उपकरणों से लैस किया गया. बिजली कंपनी ने जितवारपुर पावर सब स्टेशन से 33 केवीए तार एक्सटेंशन का कार्य भी पूरा किया. बावजूद बिजली आपूर्ति अबतक शुरू नहीं हो सकी है.
बता दें कि समय के साथ-साथ उपकरणों में जंग लगने लगा. एक पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी भी आ गयी, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों की निंद्रा अबतक नहीं टूटी है. इस मगरदही पावर सब स्टेशन को डबल 33 केवीए तार से चार्ज करने की योजना है. फिलवक्त, बिजली कंपनी मोहनपुर पावर सब स्टेशन से 33 केवीए तार एक्सटेंशन के काम को पूरा करने में लगा है, एक्सटेंशन का कार्य गति भी काफी धीमी होने के कारण अभी कई माह और ओवर ब्रिज के निकट तक तार लाने में लग सकते हैं.