18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश से राहत

मौसम. आद्रा नक्षत्र में नहीं हुई अच्छी बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता आषाढ़ में तप रही धरती, सूख रहे धान के बिचड़े समस्तीपुर : अरब सागर से चलकर देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान में धमाल मचाने वाले मॉनसून के उस लय की सूबे बिहार में अब तक प्रतीक्षा ही की जा रही […]

मौसम. आद्रा नक्षत्र में नहीं हुई अच्छी बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता

आषाढ़ में तप रही धरती, सूख रहे धान के बिचड़े
समस्तीपुर : अरब सागर से चलकर देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान में धमाल मचाने वाले मॉनसून के उस लय की सूबे बिहार में अब तक प्रतीक्षा ही की जा रही है. करीब एक पखवाड़ा पहले बंगाल की खाड़ी होकर सूबे में दस्तक देने के बाद से मॉनसून मुंह मोड़े हुए है. इसके कारण आषाढ़ महीने में जेठ को मात देती धूप ने आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी परेशान कर रखा है. दिन में कड़ी धूप और रातों को उमस भरी गरमी ने लोगों की नींद छीन रखी है.
धान के बिचड़े तपती धूप में जल रहे हैं. बारिश के लिए मशहूर आषाढ़ महीने में पड़ने वाला आद्रा नक्षत्र भी चल रहा है. ग्रामीणों की जुबान पर चढ़ने वाले जुमले ‘जे न भरे आद्रा हस्त से फेर भरे आद्रर् हस्त’ की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. किसानों का कहना है कि इस नक्षत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो यह खरीफ फसलों के लिए खतरे की घंटी है.
पंद्रह दिनों के काल खंड में अब तक जो बारिश हुई है उसका जमीन पर कहीं कोई नामोनिशान नजर नहीं आ रहा है. तीखी धूप में खेत सूख जाते हैं. ऊपर से यदा-कदा कुछ पानी हुआ तो वह धूल ही मारकर रह जाता है. तालाब व नालों की कोख खाली है. गड्ढे भी पपीहा की तरह ही आसमान को निहार रहा है. किसानों का कहना है कि बड़ी उम्मीद से धान के बिचड़े गिराये थे.
मॉनसून भी पूरे धमाके के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही थी और है. लेकिन बिहार में न जाने क्यों इसकी हेकड़ी गुम नजर आ रही है. यदि कुछ दिनों और यही स्थिति रही तो एक बार फिर सूखा संकट गहरायेगा यह जिले के किसानों के लिए नया संकट बनेगा. मॉनसून की मद्धम हुई चाल पर किसानों की चिंता के बीच मॉनसून पर पैनी नजर रखने वाले मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले चार दिनों में जिले में ठीकठाक बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. जमीनी स्तर पर कमजोर नजर आ रहे मॉनसून के कारणों पर फिलहाल कुछ कहने की बजाय थोड़ी प्रतीक्षा करने की
सलाह देते हैं.
हल्की बारिश के बाद निकली तीखी धूप : जिला मुख्यालय में रविवार को हल्की बारिश हुई. इससे थोड़ी देर के लिए उमस भरी गरमी से राहत मिली. लेकिन वर्षा थमते ही आसमान साफ और तीखी धूप का दौर फिर से शुरू हो गया. इससे लोगों का जीना मुहाल है. बताते चलें कि शनिवार की संध्या में भी थोड़ी बारिश हुई थी. इससे रातभर मौसम का मिजाज थोड़ा सुहावना बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें