समस्तीपुरः विद्युत आपूर्ति अंचल से जुड़े विभिन्न कार्यालयों से निगरानी की टीम ने अब तक पांच अधिकारियों व कर्मियों को रंगेहाथ घूस लेते दबोचा है. इस घटना से पूर्व वर्ष 2010 में कल्याणपुर के ही सहायक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा था.
वहीं समस्तीपुर विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक, कल्याणपुर में कार्यरत लिपिक भी रिश्वत लेते हुए पकड़े जा चुके हैं.अवैध तरीके से विद्युत उपयोग पर धराया: समस्तीपुर . जिला मुख्यालय स्थित सोनवर्षा-मुसापुर रोड से जुड़े विभिन्न घरों में विशेष विद्युत छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में एक गृह स्वामी के द्वारा मीटर बाय पास कर अवैध रुप से विद्युत उपयोग करते हुए पकड़ा गया. एसडीओ शहरी दुर्गानंद झा ने बताया कि एक तो गृह स्वामी पर 94 हजार रुपया बकाया है.