Advertisement
नो वेंडिंग जोन में नहीं लगेंगी फुटपाथी दुकानें
समस्तीपुर : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में फुटपाथी दुकानदारों के लिए नगर परिषद द्वारा वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन इसमें नगर परिषद प्रशासन का पसीना छूट रहा है. वहीं शहर की सडकों पर दिनों दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. विदित हो कि शहर के विभिन्न सडकों पर […]
समस्तीपुर : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में फुटपाथी दुकानदारों के लिए नगर परिषद द्वारा वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन इसमें नगर परिषद प्रशासन का पसीना छूट रहा है. वहीं शहर की सडकों पर दिनों दिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. विदित हो कि शहर के विभिन्न सडकों पर अवैध तरीके से फुटपाथी दुकानदारों द्वारा दुकानें लगायी जा रही है.
जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. इसको देखते हुए इन फुटपाथी दुकानदारों के लिए जगह-जगह वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार शहर में कुछेक सड़कों को नो वेडिंग जोन घोषित कर अन्य जगहों को वेडिंग जोन के लिए चयनित किया जा रहा है. इधर फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि नप की व्यवस्था यह सही नहीं है. एक सड़क से उन्हें हटाकर दूसरे मुख्य सड़क पर उन्हें रखने से समस्या का समाधान नहीं होगा. कुछ ऐसा स्थान चिन्हित किया गया है जहां फुटपाथी दुकानदार कभी भी नहीं जाएंगे. इससे प्रशासन की समस्या दूर नहीं होगी. वेंडिंग जोन के लिए कुछ सही स्थान होना चाहिए. इस समस्या को देख नगर परिषद प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.
लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कहां वेंडिंग जोन बनाया जा सके. वहीं फुटपाथी दुकानदारों का नगर परिषद द्वारा परिचय पत्र बनाने की कार्रवाई पिछले कई माह से लंबित है. नप प्रशासन का कहना है कि करीब 400 फुटपाथी दुकानदारों का सर्वें हुआ था. इनमें सें करीब 114 का क्रास चेकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही परिचय पत्र बनाने की कार्रवाई शुरु की जायेगी. समय-समय पर सर्वें आगे भी जारी रहेगा.
नगर परिषद के नये उपाध्यक्ष शारिक रहमान लवली शनिवार को उप मुख्य पार्षद का पदभार ग्रहण करेंगे. नगर परिषद कार्यालय परिसर में इसके लिये तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. इस बाबत नप उपाध्यक्ष ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही वह नगर परिषद क्षेत्र के विकास को गति देने में जुट जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement