मोहनपुर फीडर से िबजली गुल
Advertisement
10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी
मोहनपुर फीडर से िबजली गुल समस्तीपुर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण शुक्रवार की देर शाम से लेकर मध्य रात्रि तक बिजली कंपनी के अधिकारी से लेकर उपभोक्ता तक परेशान रहे है़ं करीब चार घंटे तक मोहनपुर व टाउन टू फीडर की बिजली गुल रही़ […]
समस्तीपुर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे 10 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण शुक्रवार की देर शाम से लेकर मध्य रात्रि तक बिजली कंपनी के अधिकारी से लेकर उपभोक्ता तक परेशान रहे है़ं करीब चार घंटे तक मोहनपुर व टाउन टू फीडर की बिजली गुल रही़ जानकारी के मुताबिक 10 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर के एलटी बुश से धुआं देने लगा़ धीरे-धीरे तेल का रिसाव भी होने लगा़ यह देख कार्यरत ऑपरेटर ने ट्रांसफॉर्मर की बिजली आपूर्ति बंद कर बिजली कंपनी के अधिकारी को सूचित किया़ एमआरटी की टीम ने बुश को ठीक कर तेल के रिसाव को बंद कर दिया लेकिन गैस रिलीज नहीं किया गया़ लोड देते ही पावर ट्रांसफॉर्मर से से धुआं देने लगा़ तब नो लोड पर पावर ट्रांसफॉर्मर को चार्ज कर छोड़ दिया गया़
चार फीडर रोटेशन पर : पांच एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से फिर मोहनपुर व टाउन टू फीडर को रोटेशन पर बिजली दी गयी़ इस पावर ट्रांसफॉर्मर पर पहले से जुडे ताजपुर व टाउन वन फीडर को रोटेशन पर रखा गया़ टाउन टू फीडर का लोड 200 एएमपी होने के कारण भी कई समस्या उत्पन्न हो गयी़ टाउन टू फीडर से जुड़े पांच आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर की बिजली बंद कर लोड दिया गया़
ग्रुप ब्रेकर के सहारे चल रहे फीडर: मोहनपुर पावर सब स्टेशन के जीर्णोद्धार के बाद भी स्थिति नहीं बदली है़ पूर्व के वर्ष में इस पावर सब स्टेशन के जीर्णोद्धार की जिम्मेवारी बिजली कंपनी ने एटूजेड को सौंपा था़ लेकिन गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किये जाने के कारण एक के बाद एक उपकरण जलते गय़े वर्त्तमान में स्थिति यह है कि मोहनपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े कई फीडर ब्रेकरविहीन है तो कई ग्रुप ब्रेकर के सहारे चल रहे हैं. ऐसे में अगर किसी फिडर में फाल्ट होता है तो अन्य फिडर प्रभावित होते है़ मोहनपुर व टाउन टू फीडर को ग्रुप ब्रेकर के सहारे चलाया जा रहा है़ वही टाउन वन फीडर में ब्रेकर नहीं होने के कारण कई समस्या उत्पन्न होती है़ जरा सा फाल्ट होते ही जर्जर जंफर कट जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement