शिवाजीनगर : ज्ञान विज्ञान के इस युग में भी लोग अंध विश्वास से उबर नहीं पाये हैं. इसका ताजा नमूना बरैठा गांव में सामने आया है. यहां दिल्ली के एक भगत के कहने पर सर्पदंश के शिकार 14 वर्षीय किशोर दिनेश यादव के पुत्र सचिन के चेहरे पर इस उम्मीद से पिछले 24 घंटे से […]
शिवाजीनगर : ज्ञान विज्ञान के इस युग में भी लोग अंध विश्वास से उबर नहीं पाये हैं. इसका ताजा नमूना बरैठा गांव में सामने आया है. यहां दिल्ली के एक भगत के कहने पर सर्पदंश के शिकार 14 वर्षीय किशोर दिनेश यादव के पुत्र सचिन के चेहरे पर इस उम्मीद से पिछले 24 घंटे से पानी डाला जा रहा है कि बच्चा जीवित हो जायेगा. इसको देखने के लिए गांववालों की भीड़ जुटी है. बताया गया है कि सोमवार को बगीचे में बारिश के दौरान सचिन को सांप ने डंस लिया.
इसकी जानकारी मिलने के बाद उसे तुरंत भगत के पास झाड़ फूंक के लिए ले गये. जब उसकी स्थिति बिगड़ी तो निजी डाक्टर के यहां ले गये. जहां बच्चे की स्थिति को गंभीर देख कर दरभंगा रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसी बीच किशोर की मां रेखा देवी व दादी फुलेश्वरी देवी दिल्ली के भगत से संपर्क किया. वहीं मृत किशोर का पिता भी मजदूरी करता है. ग्रामीणों के मुताबिक उसी भगत ने बच्चे के चेहरे पर पानी डालने का आदेश दिया है. तब से लोग इस आशा में लगातार पानी डाल रहे हैं कि बच्च जरूर जीवित हो उठेगा. लोगों का कहना है कि परिजन उसके पिता के दिल्ली से लौटने पर ही संस्कार की बात कर रहे हैं. तब तक बागमती बांध किनारे खटिया पर उस बच्चे की लाश रख कर पानी
डाला जा रहा है.
सर्पदंश से मृत बच्चे को जीवित करने का लोग करते रहे प्रयास
दिल्ली से फोन कर ओझा के सुझाये उपाय को देखने उमड़ी भीड़
साै फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य करें हासिल