समस्तीपुर : गरमी व तेज धूप से बेहाल लोगों को उस समय राहत मिली जब मॉनसून के पूरी तरह सक्रिय होने से पूर्व प्री माॅनसून झमाझम बरसा. सोमवार की दोपहर दो बजे तक शरीर को झुलसा देने वाली तीखी धूप से हर कोई परेशान था. हवा की रफ्तार भी मंद पड़ी थी. लेकिन जैसे ही तेज हवा के झोंके के साथ झमाझम बारिश हुई लोगों को सकून मिल गया.
हल्की बारिश ने लोगों को इस गरमी से कुछ हद तक राहत प्रदान कर दी. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने शनिवार को जारी अपने बुलेटिन में कहा था कि दो से पांच दिनों के अंदर मॉनसून पूरी तरह उत्तर बिहार में सक्रिय हो जायेगा. सोमवार को हुई बारिश प्री माॅनसून की पहली ही बारिश कहा जायेगा. पिछले एक महीने से वदन को झुलसा देने वाली गरमी से लोग परेशान थे. तेज धूप एवं उमसभरी गरमी के कारण लोग कई बीमारियों के शिकार हो रहे थे. लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था. स्कीन डिजीज से लेकर आंत व आंखों में जलन जैसी शिकायतें ज्यादा आ रही थीं. इस जिले के अधिकांश क्षेत्रों में सब्जियों की जबरदस्त खेती होती है. ऐसे में सोमवार को हुई बारिश से फसलों को भी फायदा हुआ है. सोमवार की दोपहर हुई