समस्तीपुर : सड़क मार्ग से पटना से दरभंगा जाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगवानी समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रवण कुमार ने की. जिले की सीमा हलई थाना क्षेत्र के चांदसराय के निकट से सीएम के काफिले को स्कॉट करते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह समेत वरीय अधिकारियों ने कल्याणपुर प्रखंड के जटमलपुर तक सीएम के काफिले को पहुंचाया.
वहां से दरभंगा जिला प्रशासन ने स्कॉट किया.दरभंगा में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिये मुख्यमंत्री का काफिला करीब एक बजे में समस्तीपुर से निकला. दो बजे में दरभंगा में उन्हें पहुंचना था. जिले की सीमा पर डीएम एवं एसपी ने सीएम का स्वागत भी किया. इधर, सीएम के गुजरने को लेकर हलई, सरायरंजन, मुसरीघरारी, समस्तीपुर मुफस्सिल,नगर, मथुरापुर, वारिसनगर के साथ साथ कल्याणपुर थाना क्षेत्रों में भी जगह जगह पुलिस की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा को लेकर सीएम के काफिला के पहुंचने से पहले से सड़क को पूरी तरह खाली करा दिया गया था. जगह जगह वाहनों को साइड कर सीएम के काफिला को निकाला गया.