12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी टीमों को जांच की सौंपी गयी जिम्मेवारी

समस्तीपुर : जिले से गुजरने वाली सड़कों पर रोजाना निर्माण कार्य चलता रहता है मगर ये गुणवत्ता के पैमाने पर कितने खरे उतरते हैं इसके लिये अब इसकी जांच करायी जायेगी. पहले जहां सिर्फ स्थानीय अभियंताओं की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही सड़कों की गुणवत्ता तय कर दी जाती थी. वहीं इस बार विभाग […]

समस्तीपुर : जिले से गुजरने वाली सड़कों पर रोजाना निर्माण कार्य चलता रहता है मगर ये गुणवत्ता के पैमाने पर कितने खरे उतरते हैं इसके लिये अब इसकी जांच करायी जायेगी. पहले जहां सिर्फ स्थानीय अभियंताओं की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही सड़कों की गुणवत्ता तय कर दी जाती थी. वहीं इस बार विभाग ने बाहरी टीमों से इसकी जांच कराने का निर्णय लिया है. जिससे गुणवत्ता का सही सही आंकलन किया जा सकेगा.

इसमें सड़कों के ढलाई कार्य से लेकर इनके रख रखाव तक की विभिन्न बिंदुओं को जांच में शामिल किया गया है. मुख्यालय ने तीन टीमों का गठन कर इन सड़कों की जांच की जिम्मेवारी सौंपी है. इसमें समस्तीपुर सड़क खंड में पथ निर्माण विभाग के हाजीपुर क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता व खगड़िया के कार्यपालक अभियंता की दो टीम बनाकर जांच की जबावदेही दी गयी है. वहीं रोसड़ा पथ निर्माण क्षेत्र में समस्तीपुर के पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.

27 बिंदुओं पर होगी जांच: जांच टीम को सड़कों की गुणवत्ता तलाशने के लिये 27 पैमाने तय किये गये हैं. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता लालमोहन प्रजापति ने बताया कि इसमें गड‍ढों की मरम्मति, पैथोल पैचिंग, सड़क के कोनों की स्थिति, क्रेक सिंलिंग, कंक्रीट पैभमेंट, सड़कों पर लगने वाले जल जमाव आदि की स्थिति की जांच की जायेगी. हर टीम को क्षेत्र में 100 किलोमीटर सड़क की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

इन सड़कों की होगी जांच

दरभंगा समस्तीपुर, ताजपुर समस्तीपुर, ताजपुर समस्तीपुर लिंक, समस्तीपुर रेलवे ओवरब्रीज लिंक, कर्पूरीग्राम रोड व लिंक रोड, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रोड, रामेश्वर जूट मिल रोड,ढोली कल्याणपुर, सैदपुर हाट, धुरलख गंगापुर, ताजपुर पूसा गढिया, समस्तीपुर दलसिंहसराय,वाजितपुर नरहन रोसड़ा, मालती, ककरघट्टी रोड, मदूदाबाट पटोरी रोड, मोहउद्दीनगर आनंदगोलवा, दशहारा रोड, बिंदगामा रोड, पत्थरघाट लिंक रोड,चकसाहो रोड, समस्तीपुर पटोरी रोड, समस्तीपुर रोसड़ा सागी रोड, अंगारघाट दलसिंहसराय, नरहन रोसड़ा रोड,हसनपुर बिथान रोड, सखुआघाट रोड, शाहपुर हसनपुर, सिंघिया हिरनी, हथौड़ी, मनवारा रोड, बहेरी रोड, निलमणी रोड शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें