समस्तीपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण के लिए आयोजित परीक्षा की तैयारी के लिए केंद्राधीक्षक एवं संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर कई निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा का संचालन पूरी पारदर्शिता,निष्पक्षता एवं ईमानदारी से किया जायेगा तथा योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव लिखित एवं टंकण प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा होगा.
इसके लिए 14 जून को लिखित परीक्षा समस्तीपुर के 18 परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक होगी. परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए डीएम ने परीक्षा केंद्र पर सीटिंग प्लान, परिचय पत्र, फ्रिशकिंग, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, वीक्षक व केंद्राधीक्षक के कार्य एवं दायित्व आदि विषयों पर आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी हो अथवा वीक्षक परीक्षा केंद्र के भीतर किसी के पास मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नहीं रहेगी.
केंद्र पर कोई भी वीक्षक मोबाइल पर बात करते अथवा कदाचार में संलिप्त पाये गये, तो संबंधित वीक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी. सभी केंद्राधीक्षक अपने केंद्र पर वीक्षकों का परिचय पत्र निर्गत करेंगे. सीटिंग प्लान के अनुसार कमरा में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था करेंगे. परीक्षा का सफल संचालन पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा से ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मी को ससमय ड्यूटी पर हाजिर होने तथा आवंटित कार्य के ससमय निष्पादन का निर्देश दिया है. परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र के भीतर एडमिट कार्ड की दो प्रति, बॉल प्वाइंट पेन, पहचान प्रूफ ही मात्र लाना है.