समस्तीपुर : पूरे शहर में जलजमाव की समस्या नासूर बन चुकी है़ यही कारण है कि कई वार्ड में पार्षद इसी मुद्दे पर चुनाव जीतकर आए़ लेकिन वर्तमान हालत यह है कि नवनिर्वाचित पार्षद नगर परिषद के चेयरमैन की राजनीति में व्यस्त थे़ कभी इस खेमा तो कभी उस खेमा की बैठक में भाग लेने में ही उनका समय बीत रहा था़ ऐसे में वार्ड के लोग परेशान हो रहे हैं.
वैसे चुनाव जीतने के साथ ही पार्षदों का सुर भी बदल गया है़ कल तक नगर परिषद को कोसने वाले नवनिर्वाचित पार्षद अब पूर्व के पार्षदों व नप प्रशासन पर आरोप लगा पल्ला झाड़ रहे है़ं इनका कहना है कि बरसात के पूर्व की जानेवाली तैयारियां अब भी अधूरी हैं. ऐसे में इस साल भी बरसात के मौसम में लोग समस्याओं से लड़ने को विवश होंगे़