शाहपुर पटोरी : पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में एक विवाहित की जहर खिलाकर हत्या कर दिये जाने की प्राथमिकी पटोरी थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिकी में पति, सास, भैंसुर, गोतनी समेत कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
प्राथमिकी में मोहनपुर प्रखंड के हरदासपुर निवासी विकास कुमार ने बताया है कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उसने अपनी बहन डॉली (28) की शादी पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर निवासी बासु राय के पुत्र संजय कुमार राय से किया था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए डॉली को प्रताड़ित करने लगे. इससे परेशान होकर शादी के कुछ दिन बाद बाइक के लिए 75 हजार रुपये नकद तथा कुछ अन्य सामान दिये गये. इसके बाद भी डॉली को प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा.
इसकी सूचना समय-समय पर डॉली द्वारा मोबाइल से दी जाती थी. बुधवार की देर शाम उन्हें जानकारी मिली कि ससुराल वालों ने जहर खिलाकर हत्या कर दी है. उसके शव को गायब करने का प्रयास किया जा रहा है. इस सूचना पर विकास इनायतपुर आया, तो पाया कि डॉली के ससुराल वाले फरार हो गये हैं. घर में डॉली का शव पड़ा हुआ है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि डॉली के पति का किसी महिला से अवैध संबंध है. इसके कारण उसके साथ ऐसा बरताव किया जाता था. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.