संघ ने डीइओ को दी चेतावनी, कहा
Advertisement
सकारात्मक कदम उठायें नहीं तो करेंगे आंदोलन
संघ ने डीइओ को दी चेतावनी, कहा समस्तीपुर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की विशेष बैठक प्रधान सचिव अनिल कुमार तथा अध्यक्ष अनंत कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की निर्धारित बैठक को स्थगित किये जाने पर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना व जिला शिक्षा पदाधिकारी […]
समस्तीपुर : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की विशेष बैठक प्रधान सचिव अनिल कुमार तथा अध्यक्ष अनंत कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की निर्धारित बैठक को
स्थगित किये जाने पर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना व जिला शिक्षा पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक प्रोन्नति को लेकर सकारात्मक कदम उठायें, अन्यथा आंदोलन की विवशता होगी. बैठक के क्रम में शिक्षक दोनों अधिकारियों पर बैठक को जान कर स्थगित किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सूची में स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान तथा प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के लिए योग्य अहर्ता प्राप्त शिक्षक शामिल हैं. बावजूद विरोध समझ से परे है.
डीइओ द्वारा समय निर्धारित कर संघीय पदाधिकारी को वार्ता के लिए बुलाया गया. लेकिन निर्धारित समय पर संघीय पदाधिकारी वार्ता के लिए उपस्थित हुए, तो डीइओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. सात जून को संघ के सभी स्तर के पदाधिकारी को आगे की रूपरेखा तय करने के लिए बुलायी गयी है. मौके पर बैजू राय, देवेंद्र चौधरी, कुमारी उषा, उमेश कुमार, मो मुस्ताक फारूखी, अविनाश कुमार, रमेश कुमार, उमेश बैठा, उपेंद्र राय, चंदन कुमार,
गणेश कुमार, भुवनेश्वर पासवान, राजन कुमार, चंदन कुमार चक्र वर्ती, विनोद कुमार सिंह, कुंदन कुमार, रामप्रवेश राम, मंडल राय, जगदीश पासवान, संजीत कुमार, सतीश कुमार, सतीश चंद्र झा, संजय कुमार, शंकर राम आदि मौजूद थे.
संघ की विशेष बैठक में प्रोन्नति को लेकर हुआ विचार-विमर्श
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement