13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अपराधी गिरफ्तार

कार्रवाई. ताजपुर में चोरी की तीन बाइक व तीन मोबाइल जब्त ताजपुर : एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी व ताजपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ हरपुर भिंडी भतुआजान में छापेमारी की. इस दौरान चोरी की तीन बाइकों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. ताजपुर थाना पर एसपी […]

कार्रवाई. ताजपुर में चोरी की तीन बाइक व तीन मोबाइल जब्त

ताजपुर : एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी व ताजपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ हरपुर भिंडी भतुआजान में छापेमारी की. इस दौरान चोरी की तीन बाइकों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. ताजपुर थाना पर एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार की देर शाम ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी भतुआजान चौक के समीप चोरी की बाइक के साथ खरीद-बिक्री के लिए बाइक लुटेरों के जमा होने की गुप्त सूचना मिली थी.
उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर तीन बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधी थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी गांव के मनीष कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ बमबम, संतोष कुमार एवं मोहन पाल बताये गये हैं. एसपी ने कहा कि सभी पेशेवर बाइक लुटेरे हैं, जो ताजपुर के अलावे बंगरा, हलई, मुसरीघरारी, सरायरंजन आदि अगल-बगल के थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी व लूटकर उसकी खरीद-बिक्री करते रहे हैं. इसमें अभिषेक कुमार उर्फ बमबम रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा बताया गया. वह बीते वर्ष दिसंबर में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका है.
एसपी ने बताया कि बाइक लुटेरा गिरोह में दर्जनभर बदमाश शामिल हैं. शेष बदमाशों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बरामद बाइक में दो होंडा साइन व एक पल्सर है. इनमें दो बाइक समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र से तथा एक पातेपुर (वैशाली) थाना क्षेत्र से लूटी गयी है. तीन मोबाइल भी जब्त किये गये. बदमाशों ने बाइक लूट अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें