सौरबाजार. बैंक से राशि निकाल कर घर जा रहे एक गल्ला व्यवसायी से झपटमार ने 72 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप बाजार में गुरुवार शाम की है. जहा कांप बाजार स्थित एसबीआई शाखा से कांप पश्चिमी पंचायत के मधेपुरा टोला निवासी गल्ला व्यवसायी से 72 हजार की राशि निकाल कर घर जाने के लिए निकला और कांपबाजार पर अपनी बाइक लगाकर दुकान से कुछ सामान खरीदने लगा. इसी बीच अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने डिक्की तोड़कर उनमें रखे 72 हजार रुपये निकाल लिया और चलते बना. उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर झपटमार गिरोह पर कार्रवाई करते हुए राशि बरामदगी की गुहार लगायी है. मिली जानकारी के अनुसार झपटमार बैंक से ही उनकी रेकी कर रहा था और बाहर निकलते ही अपना काम कर लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है