37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चार से जनहित, राज्यरानी सहित आठ जोड़ी ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ेंगी, लॉकडाउन को ले परिचालन था बंद

सहरसा : 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 05549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेंगी. कोविड लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के परिचालन बंद होने के बाद इन ट्रेनों का परिचालन बंद पड़ा था.

सहरसा : 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 05549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेंगी. कोविड लॉकडाउन के बाद ट्रेनों के परिचालन बंद होने के बाद इन ट्रेनों का परिचालन बंद पड़ा था. अप व डाउन दोनों रुट पर इन ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इन ट्रेनों के साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के 8 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. जिसमें सहरसा से रवाना होने वाली जनहित व राज्यरानी एक्सप्रेस भी शामिल है.

नीट व जेइइ मेन परीक्षा को देखते हुए लिया गया निर्णय

इन ट्रेनों का परिचालन नीट, जेइइ मेन व एनडीए की परीक्षा को देखते हुए किया गया है. 4 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. संबंधित सभी ट्रेनों के ठहराव को पूर्व की भांति ही रखा गया है. जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन जिस वक्त से गुजरती थी, उसी वक्त व ठहराव के साथ वह रवाना होगी.

कोविड स्पेशल ट्रेनों की तरह ही होंगे नियम

इन स्पेशल ट्रेनों की रवानगी के सभी नियम कोविड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के अनुसार किये जायेंगे. इसके लिए यात्रियों को संबंधित स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग, आरोग्य सेतु एप की जांच के लिए ट्रेनों के समय से पहले ही जंक्शन पहुंचना होगा. इसके अलावा आरक्षित टिकट भी जारी किये जायेंगे.

ठहराव व समय में बदलाव नहीं

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र ने कहा कि जयनगर- राजेंद्रनगर, पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित 8 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. परीक्षा को देखते हुए विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके ठहराव व समय में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. कोविड संक्रमण रोकने के लिए संबंधित सभी गाइड लाइन का पालन यात्रियों को करना होगा.

इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

02567 सहरसा – पटना राज्यरानी एक्सप्रेस

02568 पटना – सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस

03236 राजेंद्रनगर – जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस

03225 जयनगर – राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस

05549 जयनगर – पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

05550 पटना – जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस

03228 राजेंद्रनगर – सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस

03227 सहरसा – राजेंद्रनगर इंटरसिटी

03205 सहरसा – पाटलीपुत्रा

03206 पाटलीपुत्रा – सहरसा

दानापुर व कटिहार रूट की ट्रेन

03234 दानापुर – राजगीर

03233 राजगीर – दानापुर

05713 कटिहार – पटना

05714 पटना – कटिहार

03249 पटना – भभुआ

03250 भभुआ – पटना

03243 पटना – भभुआ

03244 भभुआ – पटना

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें